दिल्ली : राजधानी दिल्ली के टेक्निया ऑडोटोरियम, रोहिणी में “द निश फाउंडेशन” निश डांस एकेडमी और प्रेक्षा कथक स्टूडियो के साथ मिलकर रिदम-7 उdaan – हौसलों कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया। शनिवार, 24 जून, 2023 को राजधानी दिल्ली के टेक्निया ऑडोटोरियम, रोहिणी में शानदार कार्यक्रम का आयोजन गणेश वंदना के साथ शुरू किया गया। इस कार्यक्रम में मीडिया पार्टनर के रूप में निडर, निष्पक्ष एवं युवा पत्रकार कार्तिक जैन ( संपादक, कुमुद संदेश ) को सम्मानित किया। “द निश फाउंडेशन” पिछले कई वर्षों से देश प्रेम एवं जन सेवा करती आ रही है। Nish Dance Academy ( NDA ) के निर्देशक एवं निर्माता विवेक राजपूत जी एवं उनकी पूरी टीम कई डांस कोरियोग्राफी क्षेत्रों में कार्य कर रही हैं। “जिसमें अपने कई रियलिटी शो, 26 जनवरी परेड राजपथ , दिल्ली राज्य परेड, दिल्ली पुलिस एवं ऐसी कई बड़ी राष्ट्रीय-अन्तराष्ट्रीय संस्था को कोरियोग्राफ करते आ रहे है और दूसरी तरफ उनके अकेडमी छोटे-छोटे बच्चों को नृत्य की कला सिखाती आ रही है। बाल कलाकारों में एक बच्चा चुलबुल पांडे बना उस नन्हे कलाकार को देखकर लोगों को दबंग के चुलबुल पांडे सलमान खान याद आ गया। इस कार्यक्रम में कई बॉलीवुड की जानी-मानी महान हस्तियों जैसे :- लोकेश मित्तल ,अग्रिम मित्तल, महेश गहलोत, विक्की चड्ढा ने शिरकत की। साथ ही दिल्ली पुलिस के कई अधिकारी जिसमें से एक प्रशांत विहार एसएचओ श्री राजीव वत्स, ए एसआई सुनील भारद्वाज, हेड कांस्टेबल पूजा सेठी, एंकर कमल शर्मा और मॉडल मिस प्रीति और मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे। आपको बता दें हर साल स्टेज पर विवेक राजपूत और उनकी टीम एक से बढ़कर एक परफोंस देते है, लेकिन इस बार एक खास एवं आकर्षित परफॉन्स नजर आई जिसमे लेजर लाइट शो प्रमुख रहा। नन्हे-नन्हे बच्चों की परफॉर्मेंस ने कार्यक्रम में सभी का मन मोह लिया। अंत में “द निश फाउंडेशन” निर्देशक विवेक राजपूत जी ने उनको सपोर्ट करने वाले श्रीमती नीलम सक्सेना ( मानव शक्ति समिति ), प्रेम स्टूडियो :- श्री गौरव सभरवाल, मेकअप आर्टिस्ट :- कृष्ण मुरारी, बच्चों की सुंदर-सुंदर ड्रेस इसके लिए रिचा फैंसी ड्रेस, मनोज कुमार त्यागी, सरदार अमरिक सिंह, एडवोकेट मोती प्रसाद, श्रीमती अमरजीत कौर, डिलाईट भंगड़ा :- करणवीर सिंह, नंदकिशोर आनंद, अभिषेक सैनी एवं अपने सभी अभिभावकों को सम्मानित किया एवं तहे दिल से धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निश डांस एकेडमी ( NDA ) के निर्देशक एवं निर्माता विवेक राजपूत, प्रेक्षा वत्स, रूपम भारद्वाज रिदम राजपूत सागर अंतरा बलूनी वैभव भारद्वाज रजत भारद्वाज अक्षित सक्सेना देवांश सोनकर बरखा तनेजा रिया प्रेम स्टूडियो के श्री गौरव सभरवाल, मेकेश राजपूत, एवं टीम की सुपर मोम मिसिस राय, मिसिस सोनकर, मिसिस तनेजा, मिसिस भारद्वाज, मिसिस वत्स के कड़ी मेहनत है।