किन्नरों को भी जोड़ा जाएगा खेलकूद से : आठवले
गीतांजलि शर्मा के साथ मंत्री से मिली सिमरन
– टाइगर कमांड
नई दिल्ली : देश मे सामाजिक न्याय को देखते हुए अब थर्ड जेंडर को भी खेलकूद से जोड़ा जाएगा। इसको लेकर किन्नर समाज सेविका सिमरन सिंह ने आज सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता और भारत सरकार में साई की सलाहकार गीतांजलि शर्मा के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले से मुलाकात की। इस अवसर पर मंत्री ने कहा की मोदी सरकार समाज के हर वर्ग के विकास को लेकर कार्य कर रही है। और वो खुद भी किन्नर समाज को खेलकूद से जोड़ना चाहते हैं। इस अवसर पर सिमरन ने बताया कि वो मुंबई महाराष्ट्र से उल्हासनगर से है और किन्नर समाज सेविका है।और वो महिलाओं को और साधन विहीन बालक बालिकाओं को के लिए एक संस्था की मदद से सिलाई क्लास का संचालन कर रही हूं ।
HIV से संक्रमित अनाथ बच्चों के लिए पोषक आहार देना और उनका उचित मार्गदर्शन करने का कार्य करती हु ,अब मैं और मेरा थर्ड जेंडर समाज भी खेलकूद से जुड़ना चाहता है और हमारी भी यह इच्छा है की हमे भी मौका मिले मुझे गीतांजलि दीदी के बारे में पता चला की वो खेल के लिए प्रोत्साहन करती हैं और समर्थन भी ,और वो खुद भी एक खिलाड़ी रह चुकी हैं ,गीतांजलि दीदी ने हमे बताया कि भारत सरकार का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय हमारी मदद कर सकता है क्योंकि थर्ड जेंडर के लिए बिल पास हुआ है मैं दिल्ली दीदी के पास पहुंची जहाँ केंद्रीय मंत्री श्री रामदास आठवले जी से गीतांजलि दीदी के साथ मुलाकात हुई खेलकूद में किन्नर समाज को जोड़ने के बारे में चर्चा हुई और उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस बारे में वह हमारी मदद करेंगे । मंत्री जी ने हमें आश्वासन दिया कि इसकी शुरूआत जल्द ही की जाएगी और गीतांजलि दीदी ने भी वादा किया है कि मानव संकल्प सोसायटी इसकी पहल करते हुए थर्ड जेंडर समाज को खेलकूद मी जोड़ने का कार्य का शुरुआत करेगी माननीय मंत्री जी और गीतांजलि दीदी के साथ थर्ड जेंडर समाज के लिए और भी कई पहलुओं पर चर्चा हुई जिससे मैं बहुत प्रसन्न हूं और इस योजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है।