अलीगढ़मनोरंजन

शुक्रवार (19 मई)को ओलीवुड आएगी फिल्म ओहाम की स्टार कास्ट

अलीगढ़।आने बाली बड़े पर्दे की हिंदी फीचर फ़िल्म ओहाम की स्टार कास्ट शुक्रवार 19 मई को अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए अलीवुड (अलीगढ़) आ रही है।
उक्त जानकारी देते हुए ओलीवुड फिल्म फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज धीरज ने बताया कि अलीगढ़ आने से पूर्व फिल्म ओहाम के ट्रेलर की स्क्रीनिंग आगरा के ताज महल के पार्श्व में स्थित होटल हिल्टन में हुई।
इस दौरान फिल्म निर्माता रिचा गुप्ता,निर्देशक अंकित हंस, हीरो वरुण सूरी,हीरोइन दिव्या मणि ,पंकज धीरज, ह्रदय सिंह ,अनुज शिशोदिया, राम नारायण चावला आदि स्टार कास्ट की मौजूदगी में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया।
फिल्म ओहाम थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर है।फिल्म आगामी 26 मई को अलीगढ़ सहित देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी।फिल्म की शूटिंग अलीगढ़ मंडल के एटा जनपद,बुलंदशहर आदि के अलावा अन्य स्थानों पर हुई थी। शुक्रवार को फिल्म की स्टार कास्ट शहर के कुछ स्थानों पर भी भ्रमण कर फिल्म का प्रमोशन करेगी।जिसके बाद स्टार कास्ट मुंबई निकल जायेगी।

Related posts

यू पी में सपा और रालोद ने जारी की पहली लिस्ट, अलीगढ़ से लिंक लॉक के ज़फर आलम प्रत्याशी, कोल से सलमान सईद

Tiger Command

अंतराष्ट्रीय पटल पर पहुंची फिल्म ‘ मुम्बई टू आगरा ‘

Tiger Command

योगी आदित्यनाथ से मिली गीतांजलि शर्मा,मुख्यमंत्री ने दी खेल महोत्सव की बधाई

Tiger Command

Leave a Comment