कल होने वाला व्यापारी सम्मेलन स्थगित – अव 19 को राजेन्द्र कोल की होगी श्रद्धांजलि सभा
अलीगढ: उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ प्र पजी.महानगर अलीगढ़ की एक आपात वैठक कार्यालय मनकामेश्वर सेवा सदन पर हुयी वैठक में सगंठन के चैयरमेन श्री राजेन्द्र कोल जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया ।
प्रदेश उपाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि हमसे हमारा अभिन्न साथी विछुढ कर गौलोक धाम चला गया गया है ऐसे साथी की भरपाई होना मेंरे इस जीवनकाल में असभ्भव है। स्वः श्री राजेंद्र कोल एक जिंदादिल इसांन थे उनके अनायस ही चिरमुद्रा में चले जाने हम सभी अपने आपको अनाथ महसुस कर रहे है।
परम पिता परमेश्वर ऐसी शख्सियत को अपने श्री चरणों में अवश्य ही स्थान दें हम सभी पदाधिकारी गण उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं । प्रदीप गंगा ने कहा कि व्यापार मंडल द्वारा 19 सितंबर को होने वाले व्यापारी सम्मेलन व शपथ ग्रहण समारोह को स्थगित किया जाता है।
ऐसी दुखद स्थिति में कोई भी कार्यक्रम करना हमारे वश में भी नही है। अव 19 सिंतवर को व्यापार मंडल के द्वारा *व्यापारी सम्मेलन व शपथग्रहण समारोह के स्थान पर स्वः राजेंद्र कोल के लिऐ श्रद्धांजलि सभा प्रातः 10.30 वजे से 11.30 वजे तक मनकामेश्वर सेवा सदन खैर रोड पर निकट सुभाष स्कूल में होगी। जिसमे *उधोग व्यापार प्रदेश अध्यक्ष श्री लोकेश अग्रवाल की मुख्य उपस्थिति रहेगी*
वैठक में जिला चैयरमैन दिनेश गुप्ता जिलाध्यक्ष ई रत्नाकर आर्य
जिलामहामंत्री राकेश वाष्णेय, विनोद गुप्ता, शिवकुमार पाठक, एम ए खान गाँधी सन्तोष वाष्णेय, मुकेश किंग ईंडिया आदि थे।