होर्डिंग्स से ही पाट दिया पूर्व पीएम प्रतिमा स्थल
– अटल जी की आदम कद मूर्ति लगाने की उठी मांग
अलीगढ़। आज के इस भौतिक वादी युग मे स्वयं के चमकाने के लिए होर्डिंग बाजी इस कदर हावी है कि देश के महापुरुषों की प्रतिमाओं को भी होर्डिंग्स से ढकने में भी शान समझी जाती है।
अटल चौक(सेंटर पॉइंट) चौराहे पर लगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को होर्डिंग्स वार मे चारों तरफ से पिछले कई दिनों से ढक दिया गया है,जो अशोभनीय है।
उक्त प्रकरण पर चिंता व्यक्त करते हुए उप्र नागरिक परिषद के पूर्व जिला महामंत्री पंकज धीरज ने अलीगढ़ मंडलायुक्त व नगर आयुक्त से इस ओर ध्यान देने एवं तिराहे पर अटल जी की छोटी प्रतिमा के स्थान पर आदम कद मूर्ति लगाए जाने की सलाह दी है।