Otherअलीगढ़मनोरंजन

फ़िल्म ‘तेरे शहर में’ की शूटिंग हुई पूरी, जल्दी होगी रिलीज

फ़िल्म ‘तेरे शहर में’ की शूटिंग हुई पूरी, जल्दी होगी रिलीज
अलीगढ़। ऑलिवुड के रूप में पहचान बना रहे अलीगढ़ में कोविड 19 के निर्देशों के अनुपालन के साथ फ़िल्म की शूटिंग भी पुनः जारी हो चुकी हैं।ऑलिवुड फ़िल्म फेडरेशन के कन्वीनर पंकज धीरज ने बताया कि सुसेन फ़िल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माणाधीन आगामी लघु फ़िल्म “तेरे शहर में” की शूटिंग अलीगढ में कुछ चुनिंदा निजी लोकेशन पर की गयी। फ़िल्म की कहानी एक लव स्टोरी पर आधारित है। जिसकी पटकथा लेखिका बीतू सिंह आज़ाद ने लिखी है। कहानी में पारिवारिक मान मर्यादा और प्रेम के बीच जद्दोजहद को बखूबी दर्शाया गया है । फ़िल्म निर्माता व निर्देशक भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फ़िल्म में किस प्रकार पारिवारिक मान मर्यादाओ को ध्यान में रखते हुए राधिका जो कि फ़िल्म कि मुख्य नायिका है ने अपने प्यार के साथ कैसे समझौता किया और अपने प्यार कि कुर्बानी दी। फ़िल्म कि शूटिंग पूरी हो चुकी है जल्द ही फ़िल्म सुसेन फ़िल्म एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कि जाएगी ।फ़िल्म के एक्सीक़ुटिव प्रोड्यूसर पंकज धीरज ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि फ़िल्म समाज में बेटियों को अच्छा सन्देश देती हुयी नज़र आएगी । फ़िल्म में कैमरा मैन ब्रजेश शर्मा तथा उनके सहायक के रूप में अनिल शर्मा ने कार्य किया है। वही मेकअप विनय गौतम द्वारा किया गया है । फ़िल्म में मुख्य भूमिका में अवनेश कुमार, अंशू मौर्या, सरफ़राज़ खान, उषा चंद्रा, राज भाई, विनय गौतम, सुसेन, सोना आदि प्रमुख भूमिका नज़र आएंगे ।

Related posts

Ministry of Jal Shakti, launches a new version of the India Water Resources

Tiger Command

ऑनलाइन क्लास के नाम पर बंद हो लूट,यूनिवर्सिटी करे छात्रों को प्रमोट:आसिफ

Tiger Command

के0के0 हॉस्पिटल के खिलाफ करणी सेना में आक्रोश

Tiger Command

Leave a Comment