बेटी बचाओ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री मोदी की पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष की पत्नी ने अपनी बेटी को मंदिर पर छोड़ा
– भाजपा ने युवा मोर्चा अध्यक्ष वासु रुखड़ को पार्टी से निकाला
– योगेश भारद्वाज
नई दिल्ली : जिस पार्टी के प्रधानमंत्री खुद बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चालते हो। तो ऐसे में उसी पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष की पत्नी खुद अपनी बेटी को मंदिर पर छोड़ कर उससे पीछा छुड़ाना चाहती हो तो इससे ज्यादा और क्या शर्मनाक हो सकता है। बरहाल भारतीय जनता पार्टी ने अपने दिल्ली प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष वासु रुखड़ को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निकाल दिया है। आरोप है कि रुखड़ की पत्नी ने अपनी बेटी को राजधानी के ही एक मंदिर पर छोड़ दिया था और बाद में पुलिस के सामने बेटी के अपहरण की बात कही थी। लेकिन पुलिस जांच में अपहरण की कहानी पूरी तरह गलत पाई गई और रुखड़ की पत्नी को ही इसके लिए जिम्मेदार पाया गया। पूरा मामला सामने आते ही पार्टी ने कड़ी कार्रवाई की और रुखड़ को पार्टी से निकाल दिया।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वासु ररुखड़ को पहले से ही दो बेटियां थीं। परिवार के लोग रुखड़ की पत्नी से एक बेटा पैदा करने की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन तीसरी बार भी एक बेटी को पैदा करने से उन्हें निराशा हाथ लगी। आरोप है कि रूखड़ के परिवार के ही कुछ लोग उनकी पत्नी को बेटा न पैदा होने पर ताने मारते थे, जिससे हताश होकर उनकी पत्नी ने तीसरी बेटी के अपहरण का ड्रामा रचा। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।