भाजपा जिला चाँदनी चौक में इस्तीफों का दौर जारी अब युवा मोर्चा मंत्री ने दिया इस्तीफा, आप मे हुए शामिल
– युवा मोर्चा मंत्री दीपक लालसन्स ने भी छोड़ी भाजपा,सदर विधायक ने दिलाई आप की सदस्यता
– टाइगर कमांड
दिल्ली : भाजपा जिला चाँदनी चौक में इन दिनों इस्तीफों का दौर जारी है। कल भाजपा जिला चाँदनी चौक महिला मोर्चा महामंत्री अन्नू अरोड़ा ने इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी जॉइन की तो वही आज भाजपा युवा मोर्चा मंत्री दीपक लालसन्स ने भी इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली। आज दीपक लालसन्स को सदर विधायक सोमदत्त ने विधायक कार्यालय में पार्टी की टोपी पहना कर प्रथमिक सदस्यता ग्रहण कराई।