दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख टली, तीनों MCD को मर्ज करने का प्रस्ताव
– मई में हो सकते है चुनाव,केजरीवाल का आरोप BJP डरी
– आयुक्त बोले-हमें कुछ और दिन लगेंगे
-योगेश भारद्वाज(टाइगर कमांड)
दिल्ली : चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ ऐसे मुद्दे उठाए हैं, जिनकी कानूनी जांच अभी बाकी है, हम अभी MCD चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं कर पाएंगे। हमें कुछ और दिन लगेंगे। हमें 18 मई से पहले चुनाव कराना है।
अनुमान है कि अब निगम चुनाव मई तक टल सकते है। इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया है। कि bjp डर गई है जिसके कारण चुनाव टाले गए है।