दिल्ली

मंगल को MCD में फिर ना हो जाये दंगल…..

मंगल को MCD में फिर ना हो जाये दंगल…..
– योगेश भारद्वाज
दिल्ली : MCD चुनावों के बाद जिस तरह से 6 जनवरी को सदन की बैठक में महाभारत हुआ था। उसके बाद अब कल मंगलवार को MCD में मेयर, डिप्टी मेयर के चुनावो को लेकर काफी गहमा गहमी बनी हुई है। अब एक दिन बाद यानी 24 जनवरी को दिल्ली नगर निगम मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव (Delhi MCD Mayor Election) होना है. छह जनवरी को एल्डरमैन सदस्यों को शपथ दिलाते वक्त आप (AAP) के विरोध के बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट की नौबत आने पर चुनाव को स्थगित कर दिया गया था. उसके बाद से मेयर पद का चुनाव पहले से ज्यादा पेंचीदा हो गया है. अब बीजेपी (BJP) नेताओं ने यह बयान देकर की पार्षद अंतरआत्मा की आवाज पर मेयर का चुनाव करेंगे, आम आदमी पार्टी की घड़कनें बढ़ा दी हैं. बीजेपी नेताओं के इस बयान के बाद से नगर निगम की 24 जनवरी की दूसरी बैठक में भी हंगामे की आशंका बढ़ गई है।

Related posts

रेलवे ने भारत की सबसे लम्‍बी एस्‍केप टनल टी-49 का सफलतापूर्वक ब्रेक-थ्रू किया

Tiger Command

Delhi Coronavirus New Guidelinesदिल्ली सरकार ने जारी की नई कोरोना गाइडलाइंस, इन नियमों का करना होगा पालन

Tiger Command

आप ने दिया भाजपा को झटका,पूर्व मेयर जयप्रकाश जे पी के भतीजे सहित कई संबधी आप में शामिल

Tiger Command

Leave a Comment