दिल्ली

प्रतिदिन 700 लोगो को खाना खिला रही जानकी वल्लभ सेवा समिति, अस्पताल और मंदिरो पर हो रहा भोजन वितरण : हरिकिशन गुप्ता

प्रतिदिन 700 लोगो को खाना खिला रही जानकी वल्लभ सेवा समिति, अस्पताल और मंदिरो पर हो रहा भोजन वितरण : हरिकिशन गुप्ता
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : कोरोना काल में जहाँ लोगो का रोजी रोजगार गया है। तो वही दूसरी और मजदूर और प्रवासी भी भटक रहे हैं। इसको लेकर जानकी वल्लभ सेवा समिति ने प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा लोगो को खाना खिलाने का संकल्प लिया है। समिति प्रतिदिन लगभग 700 लोगो को खाना वितरण कर रही है। समिति के प्रधान और भाजपा जिला चाँदनी चौक के महामंत्री हरिकिशन गुप्ता ने टाइगर कमांड को बताया कि समिति प्रतिदिन लगभग 700 पैकेट खाने के वितरित कर रही है। शास्त्री नगर के अलावा समिति अस्पतालों और मंदिरो पर भी गरीब, जरूरतमंद लोगो को खाना वितरित कर रही है। इसमें उनको जिला भाजपा युवा मोर्चा के मंत्री दीपक लाल सन्स, प्रवक्ता हीरा सिंह पुरुवंशी, शास्त्री नगर मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष शर्मा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष पारसनाथ आदि का सहयोग मिल रहा है।

Related posts

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने की जालौर घटना की निंदा। पुरानी पेंशन व लम्बित मांगों को लेकर होगा व्यापक राष्ट्रीय आंदोलन

Tiger Command

PWD और MCD के धनपिशाचों ने गरीब की तोड़ दी झोपड़ी, अवैध दुकानों से ले ली रिश्वत

Tiger Command

निगम पार्षद बबिता शर्मा ने शिवानी प्रोपर्टी वाली गली में पानी की लाइन और सड़क निर्माण का किया उदघाटन

Tiger Command

Leave a Comment