अभूतपूर्व रूप से आयोजित होगा 18वां साई परिक्रमा महोत्सव
सीसीटीवी व पूर्ण सुरक्षा इंतजामों के बीच लगातार 72 घंटे लगेगी परिक्रमा
24 से 26 जनवरी तक आयोजित होगा तीन दिवसीय महोत्सव
अलीगढ़। बसंत पंचमी के अवसर पर माता सरस्वती व साई बाबा का आशीर्वाद भक्तों पर बनाए रखने के लिए सिद्ध पीठ मंदिर श्री साई बाबा सारसौल पर आयोजित होने जा रहे 18वें साई परिक्रमा महोत्सव को लेकर मंदिर में कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन कर जिम्मेदारियों का वितरण किया गया।
बैठक के संबन्ध में जानकारी देते हुए संस्थापक अध्यक्ष धर्मप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि आगामी तीन दिवस में मंगलवार 24 जनवरी से गुरूवार 26 जनवरी तक साई परिक्रमा महोत्सव का आयोजन अभूतपूर्व रूप से किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों व पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के मध्य परिक्रमार्थी भक्तों को पूरी सुविधा मंदिर प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी।
व्यवस्थाओं के संबन्ध मंे अन्य जानकारी देते हुए सचिव राजकुमार गुप्ता ने बताया कि लगातार 72 घंटों तक चलने बाले साई बाबा के परिक्रमा महोत्सव की चिकित्सा, चाय, विश्राम घर, चिकित्सा केंद्र, प्रसाद हुण्डी आदि की व्यवस्थाओं के अलावा परिक्रमा मार्ग की जिम्मेदारी साई सेवकों के अलावा कार्यकारिणी के रमेश चंद्र अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, रवि अग्रवाल, राकेश बत्रा, पंकज धीरज, विष्णुकुमार बंटी, राजा राजानी, नितिन जिंदल, विदित प्रकाश, आरके जिंदल, कमल कुमार, प्रेमकांत माहेश्वरी आदि को जिम्मेदारियां वितरित की गई हैं।
next post