दिल्लीराष्ट्रीय

जब एल जी ही करेंगे सब तो क्या करेगी चुनी हुई सरकारें, पूछा केजरीवाल ने कहा निजी नही सार्वजनिक चर्चा करें एल जी

जब एल जी ही करेंगे सब तो क्या करेगी चुनी हुई सरकारें, पूछा केजरीवाल ने कहा निजी नही सार्वजनिक चर्चा करें एल जी
– दिल्ली और देश की जनता सब देख रही है : केजरीवाल
– योगेश भारद्वाज
दिल्ली : उपराज्यपाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री के बीच MCD और हज कमेटी को लेकर तल्खी तेज होती जा रही है। इसको लेकर केजरीवाल ने कहा है। कि एलजी हमे निजी चर्चा पर बुलाने के बजाय अब सार्वजनिक चर्चा कर लें जिससे दिल्ली और देश की जनता को भी सच्चाई पता लग सके।
मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल से दिल्ली की चुनी हुई सरकार के कामकाज में लगातार दखल देने और मंत्रिपरिषद को दरकिनार कर फैसले लेने पर सार्वजनिक बहस की अपील की है। एलजी द्वारा पत्र भेजकर विभिन्न मुद्दों पर निजी चर्चा के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद आज सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनको अपनी प्रतिक्रिया भेजी है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा है कि दिल्ली की जनता की चुनी हुई सरकार को दरकिनार करने पर आप अपना पक्ष सार्वजनिक करें। अधिकारियों से सीधे अधिसूचना जारी कराकर 10 एल्डरमैन, पीठासीन अधिकारी और हज कमेटी की नियुक्ति करने पर जनता की ओर से कड़ी आलोचना हुई है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आपने सरकार को दरकिनार करने की सभी कार्रवाइयों को स्वीकार करते हुए कहा कि उन सभी एक्ट और प्रावधानों में लिखा था कि ‘प्रशासक/उपराज्यपाल’ नियुक्त करेंगे। बिजली, स्वास्थ्य, पानी, शिक्षा से संबंधित सभी कानून और अधिनियम सरकार को ‘प्रशासक/एलजी’ के रूप में परिभाषित करते हैं, तो क्या ये सभी विभाग सीधे आप ही चलाएंगे? फिर दिल्ली की चुनी हुई सरकार क्या करेगी? क्या यह निर्वाचित सरकार से संबंधित स्थानांतरित विषयों पर सुप्रीम कोर्ट के सभी निर्णयों के विपरीत नहीं होगा? यह सवाल दिल्ली और पूरे देश के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए निजी बातचीत से बेहतर है कि सार्वजनिक चर्चा हो।

Related posts

COVID 19 Vaccine -ZyCoV-D, designed and developed by Zydus, begins Adaptive Phase I/II clinical trials

Tiger Command

क्या से क्या हो गया जिंदल साहब आपके विश्वास में! M ब्लॉक सहित पूरे वार्ड 70 में त्राहिमाम..

Tiger Command

शास्त्री नगर में विकास गुम, चालान की धूम…

Tiger Command

Leave a Comment