एसपी जोन के जेई और निगम पार्षद का कमाल, गढ्डों में सीमेंट,कंक्रीट,तारकोल की जगह भरा जा रहा रेता,बिल बनेगा 4 गुना
– 10 गढ्डों में 4 में रेता डालकर डीसी को भेज रहे काम पूरा होने के फोटो
– टाइगर कमांड
दिल्ली : MCD को मोस्ट कररेप्टिड डिपार्टमेंट यूं ही नही बोला जाता इसका जीता जागता सबूत समय समय पर MCD के अधिकारी और निगम पार्षद देते ही रहते है। जिसका एक जीत जागता सबूत वार्ड 70 शास्त्री नगर में भी देखा गया। यहाँ A ब्लॉक बैंक ऑफ इंडिया के सामने वाले रोड पर बड़े बड़े गढ्डों में गिरकर लोग घायल हो रहे है। जिसको टाइगर कमांड की एक दिन पूर्व खबर पर mcd के कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी जागृत हुए और साथ ही निगम पार्षद मनोज जिंदल का भी नागरिक प्रेम उफान पर आ गया । फिर क्या था आज सुबह MCD के अधिकारियों के लाव लश्कर के साथ पार्षद मनोज जिंदल भी पहुँच गए बैंक ऑफ इंडिया वाले रास्ते पर मानो आज तो सड़क बन ही जाएगी। लेकिन ये क्या मोस्ट कररेप्टिड डिपार्टमेंट के साथ पार्षद 10 गढ्डों में से सिर्फ 4 में ही रेता भरवा पाए जो शाम तक धूल की तरह उड़ गया। पता नही आने वाले समय मे ये MCD के अधिकारी और पार्षद क्या क्या करवाए। जब MCD के पास सीमेंट ही नही है तो फिर पार्षद के सामने गढ्डों में रेता डाला जा रहा है और पार्षद देख रहे है। गजब का भरस्टाचार है।
previous post