आनंद पर्वत,ईस्ट मोती बाग़ में सदर विधायक सहित किशनगंज और सदर पार्षदों का हुआ नागरिक अभिनंदन
– टाइगर कमांड
दिल्ली : निगम चुनावों में किशनगंज और सदर बाजार में शानदार जीत दर्ज करने के बाद सदर विधायक सोमदत्त सहित सदर की निगम पार्षदा ऊषा संजय शर्मा किशनगंज की निगम पार्षदा पूजा का आज आनंद पर्वत और ईस्ट मोती बाग़ रेजिडेंट्स वेलफेयर ने इनका नागरिक अभिनंदन किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सतबीर शर्मा, पूजा मानसिंह का भी स्वागत किया गया।