दिल्ली

शास्त्री नगर में गणपति उत्सव की धूम,रामसिंह पार्क पर लगा बाबा का पंडाल

शास्त्री नगर में गणपति उत्सव की धूम,रामसिंह पार्क पर लगा बाबा का पंडाल
– टाइगर कमांड
दिल्ली में गणेश चतुर्थी शुरू होते ही गणपति बाबा का उत्सव शुरू हो है गया है। दिल्ली में जगह-जगह गणपति बाबा के पंडाल लगाए जा रहे हैं गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ यह पर्व आगे तक चलेगा और लोग गणपति बाबा का आह्वान करेंगे इस अवसर पर मध्य दिल्ली के शास्त्री नगर में राम सिंह वाले पार्क जलेबी चौक पर भी गणपति उत्सव समारोह मनाया जा रहा है। प्रेम मित्र मंडल की ओर से यह गणेश उत्सव का कार्यक्रम रखा गया है आज गणेश उत्सव के इस कार्यक्रम पर गणपति बाबा की स्थापना की गई जिसमें स्थानीय लोगों ने भाग लेकर गणपति बाबा की स्तुति की।

Related posts

पार्किंग माफिया की लूट,  बिना रसीद, ज्यादा वसूली

Tiger Command

एसएचओ दो करोड़ रुपए डकार गया

Tiger Command

दिल्ली ओलंपिक खो-खो गेम्स ने किया अलीगढ़ की बेटी का सम्मान

Tiger Command

Leave a Comment