कांग्रेस की पार्षदा प्रेरणा सिंह ने केजरीवाल का फेक वीडियो किया शेयर, लोगों ने पूछा झूठ के पैर नही होते मैडम
– योगेश भारद्वाज
दिल्ली : निगम चुनावों को लेकर राजनीति गर्मा गयी है। जिसको लेकर नेता कुछ भी करने को तैयार है। जिसका ताज़ा मामला आनंद पर्वत वार्ड से सामने आया है। जहाँ कांग्रेस की निगम पार्षदा प्रेरणा सिंह ने एक झूठा और एडिटित वीडियो शेयर किया है। जिसमे उल्टा वही फस गयी लोगों ने पूछ लिया कि पूरा वीडियो कहाँ है मैडम। इस बात का कोई जबाब उनके पास नही है। लेकिन हम आपको बता देते है। कि असल मे इस वीडियो की सच्चाई क्या है।
सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। इसमें वे कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि, ‘हमारा जनसंघ का परिवार है, पैदाइशी बीजेपी वाले हैं हम, मेरे पिताजी जनसंघ में थे, इमरजेंसी में जेल गए थे’। इस क्लिप का शेयर कर दावा किया गया है कि केजरीवाल के आरएसएस रूट का क्या अब भी कोई प्रमाण लेना बाकी रह गया है। जानिए इस वायरल क्लिप की सच्चाई।
ये है सच्चाई
…
वायरल इंटरव्यू को सर्च करते हुए हम मूल इंटरव्यू तक पहुंच गए।
हमें एनडीटीवी द्वारा 4 फरवरी 2020 को लिया गया अरविंद केजरीवाला का वो पूरा इंटरव्यू मिल गया, जिसका सिर्फ कुछ हिस्सा काटकर सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है।
इस 22 मिनट के वीडियो में 7 मिनट 16 सेकंड पर केजरीवाल कहते हैं कि, मैं टीवी पर एक भारतीय जनता पार्टी के समर्थक को बात करते हुए देख रहा था, जिसमें वो कह रहा था कि, हमारा परिवार जनसंघ का पिरवार है, हम पैदाइशी बीजेपी के सदस्य रहे, मेरे पिता जनसंघ में रहे और इमरजेंसी के दौरान जेल भी गए लेकिन इस बार वोट केजरीवाल को देंगे।
इस क्लिप से कुछ हिस्सा लेकर सोशल मीडिया में लोगों को गुमराह करने के लिए वायरल कर दिया गया है।