अलीगढ़यूपी

इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में खूब चमका अलीगढ़ का ताला

इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में खूब चमका अलीगढ़ का ताला
– हाथरस की हींग ने भी गृहणियों को खूब लुभाया
– योगेश भारद्वाज
दिल्ली । दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में अलीगढ़ का ताला खूब चमका।वहीं, हाथरस की हींग ने भी महिलाओं को खूब लुभाया।
एक ओर जहां विश्व के अलावा देश के विभिन्न प्रदेशों के उत्पाद व संस्कृति का अवलोकन 14 से 27 नवम्बर तक आयोजित हुई अंतराष्ट्रीय प्रदर्शनी में लाखों दर्शकों ने किया, वहीं उत्तर प्रदेश के पंडाल के गेट पर अलीगढ़ का बना करीब तीन फीट ऊंचा ताला दर्शकों के लिए आकर्षण व सेल्फी का केंद्र बना रहा। साथ ही हाथरस की हींग व रंग का स्टाल ने गृहणियों को खूब लुभाया। उक्त जानकारी देते हुए फेडरेशन ऑफ स्माल एंड मीडियम इंडस्ट्रीज (एफएसएमआई) के उपाध्यक्ष व सोशल एक्टिविस्ट पंकज धीरज ने इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में शैक्षणिक भ्रमण के उपरांत बताया कि अलीगढ़ मण्डल मुख्यालय पर भी इस तरह के राष्ट्र व प्रान्त स्तरीय फेयर आयोजित होने चाहिए ,जिससे यहां के औद्योगिक विकास को तो और परवान लगेंगे ही अपितु यहां पर्यटन विकास हो सकेगा।

Related posts

योगी सरकार का सख्त आदेश, सड़क किनारे अतिक्रमण कर बने सभी धार्मिक स्थल हटेंगे

Tiger Command

DM अलीगढ़ ने बदल दी कलैक्ट्रेट की सूरत….

Tiger Command

अलीगढ़ विधानसभा की शहर सीट पर भाजपा ने नही खोले पत्ते,शहर सीट पर कई दावेदार

Tiger Command

Leave a Comment