अलीगढ़यूपी

10 दिव्यांगों को निःशुल्क व्हील चेयर का वितरण किया रोटरी क्लब अलीगढ़ पैंथर ने

10 दिव्यांगों को निःशुल्क व्हील चेयर का वितरण किया रोटरी क्लब अलीगढ़ पैंथर ने

-नारायणी हॉस्पीटल में हुआ आयोजन
-10 दिव्यांगों को मिला सहारा

अलीगढ़ : रोटरी सामाजिक कार्यों के प्रति हमेशा से जागरूक रहा है, पोलियो उन्मूलन इसका जीता जागता उदाहरण है । इसी श्रंखला में रोटरी क्लब पैंथर ने 10 वास्तविक दिव्यांगों जो चलने में बिल्कुल लाचार हैं, उनका चयन कर उन्हें व्हीलचेयर वितरित की गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि निवर्तमान मण्डालाध्यक्ष रोटे मुकेश सिंघल, विशिष्ट अतिथि डी पी पाल ;अपरजिलाधिकारी प्रशासनद्ध, वरिष्ठ हडडी रोग विशेषज्ञ डा. संजीव गर्ग, संस्थापक अध्यक्ष रोटै प्रहलाद अग्रवाल, रोटे सचिन गर्ग, अध्यक्ष रोटे लवलेश अग्रवाल, सचिव रोटे पी पी गुप्ता, संयोजक राजीव अग्रवाल, लतेश अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर एडीएम प्रशासन डी पी पाल व समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कार्यक्रम को उपयोगी बताया । मुख्य अतिथि रोटे मुकेश सिंघल ने रोटरी के सामाजिक कार्यों के बारे में विस्तार से प्रशासन को अवगत कराया व इस कार्यक्रम की सराहना की । रोटे जगजीवन गुप्ता ने अपने उदबोधन में कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है । कार्यक्रम का सफल संचालन रोटै मुकेश अग्रवाल ने किया । इस अवसर पर चार्टर अध्यक्ष रोटे प्रहलाद अग्रवाल, रोटे मुकेश अग्रवाल, सचिन गर्ग, अध्यक्ष रोटे लवलेश अग्रवाल, सचिव रोटे पी पी गुप्ता, कोषाध्यक्ष जीतेष अग्रवाल, अंकुर माहेश्वरी, प्रदीप कुमार, नरेश मित्तल, संदीप गर्ग, राजीव अग्रवाल, लतेश गोयल, पल्लव सिंघल, डा अनिल अग्रवाल, राजेश गर्ग उपस्थित थे ।

Related posts

अलीगढ की पहली महिला डीएम  बनी  सेल्वा  कुमारी नाम है कई रिकॉर्ड

Tiger Command

रंगभरनी एकादशी पर द्वारिकाधीश मंदिर में उड़ा रंग गुलाल

Tiger Command

डीएम ने निर्माणाधीन राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विवि का किया निरीक्षण

Tiger Command

Leave a Comment