दिल्ली

दिल्ली में एक मंजिल और ऊंचा बना सकेंगे मकान, मिली अनुमति

दिल्ली में एक मंजिल और ऊंचा बना सकेंगे मकान, मिली अनुमति

– टाइगर कमांड

नई दिल्ली : दिल्ली में अब रिहायशी भवन बनाने को लेकर दिल्ली नगर निगम ने हाल ही में नए नियमों को अनुमति दी है. इससे लोग मकान में एक मंजिल और बढ़ा सकेंगे। जेट के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा ने इस निर्णय को दिल्लीवासियों के हित में एक बड़ा कदम बताते हुए कहा कि इससे दिल्ली में अधिकृत निर्माण को निश्चित रूप से बढ़ावा मिलेगा और अब दिल्ली के रिहायशी इलाकों में एक मंज़िल का और इजाफा हो सकेगा जिससे आवास की समस्या कुछ हद तक सफल भी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस निर्णय के अनुसार जो भवन 15 मीटर तक हैं । अब उनको 17.5 मीटर तक बना सकेंगे। ऐसे सभी भवनों को भी इस निर्णय की परिधि के दायरे में लाकर लाभ देना भी उचित होगा। उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 2008 में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल कर कहा था कि सरकारी एजेंसियां दिल्ली में 40 सालों में केवल 16 फीसदी कमर्शियल स्थान बना पाई जबकि दिल्ली की लगातार बढ़ती आबादी की जरूरतों की पूर्ति के लिए बाकी 84 फीसदी व्यापारिक स्थल व्यापारियों ने अपनी मेहनत और स्वयं के आर्थिक योगदान से बनाए. इस दृष्टि से व्यापारियों का हक बनता है कि जिस प्रकार से 1700 अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया गया, उसी आधार पर दिल्ली के व्यापारियों को वन टाइम एमनेस्टी स्कीम दी जाये।

Related posts

शास्त्री नगर में अन्नू अरोड़ा के कार्यालय पर निःशुल्क मेहंदी का आयोजन,दोपहर 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक

Tiger Command

शास्त्री नगर मेन मार्केट की समस्या का हुआ समाधान बदली जाएगी सीवर लाइन, सदर विधायक और निगम पार्षद ने किया उद्घाटन

Tiger Command

धूमधाम से मनाया गया भाजपा जिलाध्यक्ष विकेश सेठी का जन्मदिन

Tiger Command

Leave a Comment