दिल्ली

शास्त्री नगर में मनोज जिंदल का नाटक शुरू…..

शास्त्री नगर में मनोज जिंदल का नाटक शुरू…..
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : भले ही अभी तक किसी भी राजनैतिक दल की टिकिट घोषित ना हुई हो। लेकिन अति महत्वकांक्षी मनोज जिंदल का नाटक शुरू हो गया है। आज शास्त्री नगर में मनोज जिंदल ने अपने ट्रस्ट के नाम और अपने नाम से नुक्कड़ नाटक शुरू करा दिए गए है। जिसमे मनोज जिंदल का महिमामंडन किया जा रहा है। हालांकि यहां से निकलने वाले एक कथित अखबार से पिछले कई सालों से वो अपना महिमामंडन करा रहे थे। लेकिन उस फर्जी अपटूडेट की बातों पर कोई क्षेत्र में यकीन ही नही करता। इसलिए मनोज जिंदल को अब नुक्कड़ नाटक का सहारा लेना पड़ रहा है।

Related posts

शास्त्री नगर भाजपा युवा मोर्चा कोरोना काल में कर रहा दिन रात कार्य : मनीष शर्मा

Tiger Command

13 हज़ार करोड़ बकाए की मांग को लेकर शास्त्री नगर में हस्ताक्षर अभियान का अन्नू अरोड़ा को बनाया गया कार्यक्रम प्रमुख,अशोक गोयल रहेंगे मौजूद

Tiger Command

केजरीवाल के कैबिनेट मंत्रियों को घर पर घेराव करने के लिए भाजपा ने बनाई अपनी कैबिनेट

Tiger Command

Leave a Comment