शास्त्री नगर में मनोज जिंदल का नाटक शुरू…..
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : भले ही अभी तक किसी भी राजनैतिक दल की टिकिट घोषित ना हुई हो। लेकिन अति महत्वकांक्षी मनोज जिंदल का नाटक शुरू हो गया है। आज शास्त्री नगर में मनोज जिंदल ने अपने ट्रस्ट के नाम और अपने नाम से नुक्कड़ नाटक शुरू करा दिए गए है। जिसमे मनोज जिंदल का महिमामंडन किया जा रहा है। हालांकि यहां से निकलने वाले एक कथित अखबार से पिछले कई सालों से वो अपना महिमामंडन करा रहे थे। लेकिन उस फर्जी अपटूडेट की बातों पर कोई क्षेत्र में यकीन ही नही करता। इसलिए मनोज जिंदल को अब नुक्कड़ नाटक का सहारा लेना पड़ रहा है।
previous post