दिल्ली

शास्त्री नगर मेन मार्केट की समस्या का हुआ समाधान बदली जाएगी सीवर लाइन, सदर विधायक और निगम पार्षद ने किया उद्घाटन

शास्त्री नगर मेन मार्केट की समस्या का हुआ समाधान
बदली जाएगी सीवर लाइन, सदर विधायक और निगम पार्षद ने किया उद्घाटन
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर में कुछ दिनों पूर्व मेन मार्केट में हरियाणा स्वीट के पास एक सीवर लाइन टूट गई थी। जिसकी जानकारी स्थानीय निवासियों ने निगम पार्षद से की निगम पार्षद बबीता शर्मा ने गंभीरता पूर्वक तुरंत शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आज मेन मार्केट की इस सीवर लाइन की मरम्मत के लिए और बदलवाने के लिए तुरंत प्रयास कर दिए। नतीजा आज सदर विधायक सोमदत्त और निगम पार्षद बबीता शर्मा के द्वारा इस कार्य की शुरुआत की गई और उद्घाटन बाजार के व्यापारियों के द्वारा करवाया गया। गौरतलब है कि एक-दो दिन पूर्व यह सीवर लाइन टूट गई थी जिसके कारण मार्केट में कुछ थोड़ी सी जगह पर जलभराव हो गया था। जिसका समाधान हो गया है। स्थानीय निवासियों ने सदर विधायक सोमदत्त और निगम पार्षद बबीता शर्मा की इस कार्य के लिए भरपूर सराहना की और कहा कि शास्त्री नगर में पूरे मानसून में कहीं भी जलभराव नहीं हुआ जिसका पूरा श्रेय सदर विधायक और पार्षद को जाता है कि उन्होंने गंभीरता से यहां काम किया है। शास्त्री नगर में चारों ओर नई सड़कों का जाल फैल गया है। इतनी सड़कें पिछले 25 सालों में नहीं बनी जितनी सड़कें इन 5 सालों में बनी है।

Related posts

भाजपा की 40 गांव के नाम बदलने की मांग,लेकिन अकबर रोड, हुमायूं रोड,शाहजहां रोड के नाम क्यो नही बदले

Tiger Command

Women’s Day 2020: The power of women at work and how to ensure you lead a healthy lifestyle

cradmin

Man jailed for licking ice cream for social media stunt

cradmin

Leave a Comment