दिल्ली

आज लग सकती है टाइगर कमांड की खबर पर चुनाव आयोग की मोहर, आज एमसीडी चुनाव की घोषणा संभव

आज लग सकती है टाइगर कमांड की खबर पर चुनाव आयोग की मोहर, आज एमसीडी चुनाव की घोषणा संभव
– योगेश भारद्वाज
दिल्ली : एमसीडी चुनावों को लेकर आज राज्य निर्वाचन आयोग चुनावों की घोषणा कर सकता है। 10 और 11 दिसम्बर को चुनावों की तिथि घोषित होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा।
गौरतलब है कि इन चुनावों को मार्च 2022 में स्थगित होने पर टाइगर कमांड ने खबर चलाई थी। कि अब एमसीडी के चुनाव गुजरात चुनावों के आस पास ही होंगे। इस पर अब चुनाव आयोग की मोहर लगने भी जा रही है। सम्भवतः यह चुनाव 10 या 11 दिसम्बर को हो सकते है। या फिर यह चुनाव 5 दिसम्बर को भी हो सकते है। जबकि अचार संहिता 15 से 20 नवम्बर को लगने की उम्मीद है।

Related posts

रामनवमी के शुभ अवसर पर लॉन्च हुआ आदिपुरुष का दिव्य पोस्टर

Tiger Command

केजरीवाल के विधायक विशेष रवि बने विशेष फ़ोन उठाने तक की फुर्सत नही

Tiger Command

जहांगीर पुरी SHO को हटाया

Tiger Command

Leave a Comment