शास्त्री नगर में कल भाजपा के जिला महामंत्री हरिकिशन गुप्ता के कार्यालय पर फ्री मेहंदी का आयोजन
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : करवा चौथ के अवसर पर इस बार फिर भाजपा के पदाधिकारियों के और से माता बहनों के लिए फ्री मेहंदी का आयोजन हो रहा है। जिसका लाभ शास्त्री नगर की माता बहनों को मिल रहा है। इसी कड़ी में कल 12 अक्टूबर को भाजपा के जिला महामंत्री हरिकिशन गुप्ता के कार्यालय पर भी फ्री मेहंदी का आयोजन किया जा रहा है। जिला महामंत्री हरिकिशन गुप्ता ने बताया कि यह फ्री मेहंदी का आयोजन बी ब्लॉक शिवानी प्रोपर्टी पर शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक होगा।