दिल्ली

दिल्ली में 4 दिसम्बर को MCD चुनाव 7 दिसम्बर को नतीजे, 1,46,73,847 वोटर

दिल्ली में 4 दिसम्बर को MCD चुनाव 7 दिसम्बर को नतीजे, 1,46,73,847 वोटर
– नोटिफिकेशन 7 नवंबर को नामांकन की अंतिम तारीख 14 नवंबर
– योगेश भारद्वाज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नगर निगम के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। एमसीडी चुनाव 4 दिसंबर को होंगे। वहीं 7 दिसंबर को मतों की गणना होगी। 1,46,73,847 वोटर है। दिल्ली के राज्य चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। चुनाव आयुक्त डॉ विजय देव ने कहा कि नोटिफिकेशन 7 नवंबर को जारी होंगे. वहीं नामांकन की अंतिम तारीख 14 नवंबर होगा।
चुनाव आयुक्त ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में अब 250 वार्ड निर्धारित किये गए हैं. हम उनके चुनाव के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि 250 वार्ड में से 42 को SC के लिए रिज़र्व किया गया है. वहीं महिलाओं के लिए 50% सीट आरक्षित हैं. 250 वार्ड दिल्ली में हैं, इसमें 42 सीट एससी के लिए और इन 42 में 21 सीट एससी महिलाओं के आरक्षित हैं. वहीं 104 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

Related posts

शास्त्री नगर के मनयुग ज्योतिष केंद्र ने बांटी राशन किट

Tiger Command

खबर का असर, शास्त्री नगर से उतारे गए सभी होर्डिंग,बैनर

Tiger Command

निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस ने फूंका बिगुल,शास्त्री नगर में जुटे कांग्रेसी

Tiger Command

Leave a Comment