दिल्ली

ऊधमसिंह स्कूल समिति के चुनाव में प्रदीप शर्मा पैनल जीता, गोवर्धन शर्मा,मंजू शर्मा हारे

ऊधमसिंह स्कूल समिति के चुनाव में प्रदीप शर्मा पैनल जीता, गोवर्धन शर्मा,मंजू शर्मा हारे
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : यहाँ शहीद ऊधमसिंह स्कूल समिति के चुनावों में अप्रत्याशित रूप गोवर्धन शर्मा और मंजू शर्मा के पैनल की करारी हार हुई है। जबकि प्रदीप शर्मा का पैनल रिकॉर्ड मतों से जीता है। गौरतलब है कि प्रदीप शर्मा सचिव पुनः चुने गए है। साथ ही एक्सक्यूटिव कमेटी में सुनील शर्मा की भी वापसी हुई है। गोवर्धन शर्मा और मंजू शर्मा की हार इतनी जबरदस्त हुई है। कि इसकी उम्मीद उनको भी नही रही होगी। इन चुनावों में प्रदीप शर्मा ने जीत के बाद कहा है। कि आखिरकार सच्चाई की जीत हुई है। और अब नई कमेटी स्कूल का सर्वांगीण विकास करेगी। जीते हुए सदस्यों की सूची ये है-:

Related posts

शास्त्री नगर में प्रदूषण के चलते रुके हुए अवैध निर्माणों से बेलदार की प्राइवेट बेलदार के द्वारा वसूली अभियान जारी

Tiger Command

मीटर रीडिंग में गड़बड़ी को लेकर जलबोर्ड की कार्रवाई शुरू, पहली एफआईआर दर्ज

Tiger Command

शास्त्री नगर के किराना व्यापारी को ब्लैकमेल कर भाजपा के जिला मंत्री ने फर्जी अपटूडेट को दिलवाए 2 लाख

Tiger Command

Leave a Comment