दिल्ली

ऊधमसिंह स्कूल समिति के चुनाव में प्रदीप शर्मा पैनल जीता, गोवर्धन शर्मा,मंजू शर्मा हारे

ऊधमसिंह स्कूल समिति के चुनाव में प्रदीप शर्मा पैनल जीता, गोवर्धन शर्मा,मंजू शर्मा हारे
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : यहाँ शहीद ऊधमसिंह स्कूल समिति के चुनावों में अप्रत्याशित रूप गोवर्धन शर्मा और मंजू शर्मा के पैनल की करारी हार हुई है। जबकि प्रदीप शर्मा का पैनल रिकॉर्ड मतों से जीता है। गौरतलब है कि प्रदीप शर्मा सचिव पुनः चुने गए है। साथ ही एक्सक्यूटिव कमेटी में सुनील शर्मा की भी वापसी हुई है। गोवर्धन शर्मा और मंजू शर्मा की हार इतनी जबरदस्त हुई है। कि इसकी उम्मीद उनको भी नही रही होगी। इन चुनावों में प्रदीप शर्मा ने जीत के बाद कहा है। कि आखिरकार सच्चाई की जीत हुई है। और अब नई कमेटी स्कूल का सर्वांगीण विकास करेगी। जीते हुए सदस्यों की सूची ये है-:

Related posts

अन्नू अरोड़ा चेरिटेबिल ट्रस्ट ने छात्रा को दी पाठ्य पुस्तके और शिक्षा सामग्री

Tiger Command

Government Issues two Gazette Notifications for Jurisdiction of Krishna & Godavari River Management Boards

Tiger Command

शास्त्री नगर में निगम पार्षद बबीता शर्मा के नेतृत्व में एमसीडी के 2500 करोड़ के घोटाले को लेकर निकली पदयात्रा, सीबीआई जांच की मांग

Tiger Command

Leave a Comment