अन्नू अरोड़ा चेरिटेबिल ट्रस्ट ने छात्रा को दी पाठ्य पुस्तके और शिक्षा सामग्री
टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : भाजपा जिला चांदनी चौक महिला मोर्चा की महामंत्री अन्नू अरोड़ा ने आज यहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनने के बाद कक्षा 9 वीं की एक छात्रा को कोर्स की पूरी किताबे और शेक्षिक सामग्री प्रदान की। अन्नू अरोड़ा चेरिटेबिल ट्रस्ट के द्वारा यह प्रदान की गयी । गौरतलब है कि अन्नू अरोड़ा अपने ट्रस्ट के माध्यम से लगातार समाजसेवा के कार्य करती ही रहती है।