अपराध

थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल व 01 अवैध चाकू बरामद

थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल व 01 अवैध चाकू बरामद

– अपराध संवाददाता

नई दिल्ली : थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा दो शातिर चोर 1. हनी पुत्र रवि निवासी ग्राम श्यौराजपुर थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 24 वर्ष 2. छत्रपाल पुत्र राजबल निवासी ग्राम श्यौराजपुर थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 27 वर्ष को रुपवास तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त हनी उपरोक्त के कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ व दोनो अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल हीरो पैशन प्रो रंग काला रजि0नं0 UP37 9144 चैसिस नं0 MBLHA10AWDGE14497 इंजन नं0 HA10ENDGE18026 बरामद हुई । बरामदा मोटर साइकिल को अभियुक्तों द्वारा मिलकर करीब डेढ माह पूर्व करावल नगर दिल्ली से चोरी किया गया था जिस पर पुलिस से बचने के लिए रजि0नं0-यूपी 16 सीए 9268 की फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर इस्तेमाल किया जा रहा था। बरामदा मोटर साइकिल चोरी के सम्बंध में थाना क्राइम ब्रांच दिल्ली ई-पुलिस स्टेशन एम वी थेफ्ट पर मु0अ0सं0 015116/2022 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. हनी पुत्र रवि निवासी ग्राम श्यौराजपुर थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 24 वर्ष
2. छत्रपाल पुत्र राजबल निवासी ग्राम श्यौराजपुर थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 27 वर्ष

*पंजीकृत अभियोगो का विवरण*
1.मु0अ0सं0 0444/2022 धारा 411/482 भादवि थाना सूरजपुर जीबीएन बनाम हनी व छत्रपाल उपरोक्त ।
2.मु0अ0सं0 445/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सूरजपुर जीबीएन बनाम हनी उपरोक्त ।
3. मु0अ0सं0 015116/2022 धारा 379 भादवि0 बनाम हनी व छत्रपाल उपरोक्त ।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त हनी*
1.मु0अ0सं0 0034/2022 धारा 379 भादवि थाना बीटा-2 जीबीएन ।
2.मु0अ0सं0 0046/2022 धारा 379 भादवि थाना बीटा-2 जीबीएन ।
3.मु0अ0सं0 0047/2022 धारा 379 भादवि थाना बीटा-2 जीबीएन ।
4.मु0अ0सं0 0033/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सूरजपुर जीबीएन ।
5.मु0अ0सं0 0034/2022 धारा 379/411/414/482 भादवि थाना सूरजपुर जीबीएन ।

*बरामदगी विवरण*
1.एक अवैध चाकू हनी से ।
2.एक अवैध मोटर साइकिल हीरो पैशन प्रो रंग काला रजि0नं0 UP37 9144 चैसिस नं0 MBLHA10AWDGE14497 इंजन नं0 HA10ENDGE18026

Related posts

नोएडा में पंखा ठीक करने बुलाये गए लोगो ने कर दिया बलात्कर,2 गिरफ्तार

Tiger Command

दिल्ली सहित शास्त्री नगर जुराब मार्केट,गांधी नगर,करोल बाग के बाज़ारो से खत्म हो जाएगा पार्किंग माफिया

Tiger Command

निगम के बिल्डिंग विभाग के 100 में से 90 बेईमान,फिर भी अफसरों का निगम महान, लाखों रुपये की खुलामखुल्ला रिश्वत

Tiger Command

Leave a Comment