अलीगढ़यूपी

अलीगढ़ में सीएम ने किया डीएम को टाइट, कहाँ जनता के पैसे बर्बाद मत करो

अलीगढ़ में सीएम ने किया डीएम को टाइट, कहाँ जनता के पैसे बर्बाद मत करो

– पूर्व सांसद स्व0 श्रीमती शीला गौतम के नाम पर विश्वविद्यालय के एक भवन का नामकरण
– योगेश भारद्वाज
लखनऊ/अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद अलीगढ़ भ्रमण के अवसर पर निर्माणाधीन राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य मे शिथिलता को लेकर जिला प्रशासन को हिदायतें जारी कर दी।उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति का मौके पर जायजा लेते हुए कार्यदायी संस्था को परियोजना का निर्माण तेजी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है, जब कोई मुख्यमंत्री राज्य विश्वविद्यालय को सहयोग देने के लिए स्वयं आया है।
मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन पुस्तकालय भवन का निरीक्षण किया तथा गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। न्होंने निर्देशित किया कि भवन का वर्टिकल निर्माण होना चाहिए, जिससे कम जगह को ज्यादा उपयोगी बनाया जा सके। उन्होंने पूर्व सांसद स्व0 श्रीमती शीला गौतम के नाम पर विश्वविद्यालय के एक भवन का नाम रखे जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस भवन में श्रीमती शीला गौतम की एक मूर्ति भी स्थापित की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व समयबद्धता को सुनिश्चित करने के लिए मण्डलायुक्त को निर्देशित किया कि वे इस सम्बन्ध में जांच के लिए एक 03 सदस्यीय टीम गठित करें। जांच करने के बाद जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही करें। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्माण कार्य का नियमित रूप से निरीक्षण करते हुए प्रत्येक सप्ताह शासन को प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने विश्वविद्यालय संचालन के स्थान के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि जब तक विश्वविद्यालय भवन का निर्माण पूरा नहीं हो जाता, सिंचाई विभाग की बिल्डिंग में संचालित विश्वविद्यालय को अन्यत्र किसी उचित स्थान पर संचालित करते हुए नयी शिक्षा नीति के तहत सुचारु रूप से पठन-पाठन कराया जाए।
मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों में समयबद्धता सुनिश्चित किए जाने पर विशेष बल देते हुए कहा कि किसी भी परियोजना के एस्टीमेट का रिवाइज किया जाना जनता के पैसे की बर्बादी है। आकलन को पुनरीक्षित करने की परम्परा को समाप्त किया जाना आवश्यक है।

Related posts

फर्जी पत्रकार पर जिला प्रशासन ने दर्ज करायी FIR,दिल्ली के शास्त्री नगर में भी है ऐसा पत्रकार, जिसके पुत्र पर दर्ज है बलात्कार का केस,महिलाओं को धमकाता है पुलिस की धमकी देकर

Tiger Command

साई मंदिर में 04 सितंबर को लगेगा निःशुल्क मेडिकल कैम्प

Tiger Command

‘Can take pride in that’: MSK Prasad reveals why Virat Kohli was chosen as MS Dhoni’s successor

cradmin

Leave a Comment