फर्जी पत्रकार पर जिला प्रशासन ने दर्ज करायी FIR,दिल्ली के शास्त्री नगर में भी है ऐसा पत्रकार, जिसके पुत्र पर दर्ज है बलात्कार का केस,महिलाओं को धमकाता है पुलिस की धमकी देकर
– टाइगर कमांड
फिरोजाबाद : पत्रकारिता जैसे सम्मानजनक कार्य जो समाज सेवा का क्षेत्र है, पत्रकार समाज का प्रहरी माना जाता है। जो समय समय पर सामाजिक समस्याओं को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करता है, ऐसे समाज सेवा के कार्य में जब निजी स्वार्थी, अशिक्षित, निरंकुश व्यक्ति पत्रकारिता का चोला ओढ़कर घूमने लगते हैं तो समुचित पत्रकारिता पर न केवल दाग लगाते है, बल्कि इस क्षेत्र की गरिमा भी धूमिल करते है।
ऐसे पत्रकारों के प्रति अब जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। ऐसे ही एक फर्जी पत्रकार कशमीर सिंह जो कुछ समय से पत्रकार के नाम पर सरकारी कार्यक्रमों व कार्यालयांे तथा पुलिस महकमें में अपना रोब जमाए हुए था, के विरुद्ध थाना उत्तर में विभिन्न धाराओं में एफ आई आर दर्ज कराई गई है।
जबकि उत्तरी दिल्ली के शास्त्री नगर में भी एक ऐसा ही तथाकथित पत्रकार मौजूद है। जिसने अंडे वालो से लेकर प्रोपर्टी डीलर,फूल वाले,कबाड़ी वाले ना जाने किस किस को प्रेस कार्ड बेचकर तथाकथित पत्रकार बना दिया है। यही नही इसने अपने बलात्कारी पुत्र तक को क्राइम रिपोर्टर बना रखा है। जिसने एक भोली भाली युवती को अपने जाल में फांसकर उसका बलात्कार किया और उसकी न्यूड फोटो भी खिंची। साथ ही बाप इससे एक कदम आगे है जो महिलाओं को पुलिस से जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप दिखाकर उनको धमकाता फिरता है।
previous post