साई मंदिर में 04 सितंबर को लगेगा निःशुल्क मेडिकल कैम्प
#22 वें स्थापना दिवस पर आयोजित होगी भजन संध्या
अलीगढ़।उत्तर भारत मे मिनी शिरडी धाम के नाम से प्रसिद्ध सारसौल के सिद्धपीठ मंदिर साई बाबा के 22 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
मंदिर प्रांगण कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष धर्मप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि मंदिर श्री साई बाबा सारसौल के 22 वें स्थापना दिवस के सुअवसर पर आगामी 04 सितंबर रविवार को प्रातः 09 बजे से मंदिर प्रांगण में पूर्व की भांति एक विशाल मैडिकल चेकअप कैम्प लगाया जा रहा है, जिसमे विख्यात चिकित्सकों द्वारा जरूरतमंदों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु रजिस्ट्रेशन के अलावा निःशुल्क चश्मा वितरण,डायबिटीज, ब्लड प्रेशर व ह्रदय रोगों की जांच की जाएगी।कैम्प का उद्घाटन समाजसेवी बंगाली मल गुप्ता द्वारा किया जाएगा।
मंदिर समिति के सचिव राजकुमार गुप्ता व प्रवक्ता पंकज धीरज ने बताया कि 07 सितंबर, बुधवार को 22 वें स्थापना दिवस पर प्रातः साई बाबा का दुग्धाभिषेक,108 नामावली हवन,श्री साई सच्चरित्र पाठ का आयोजन होगा वहीं 08 सितंबर गुरुवार को शाम 04 बजे से प्रांगण में विशाल साई भजन संध्या का आयोजन विख्यात भजन गायक राम-श्याम (बरेली) की जोड़ी द्वारा किया जाएगा।साथ ही भक्तों के लिए विशेष भंडारा-प्रशादी का आयोजन होगा।
प्रेसवार्ता में कार्यकारी अध्यक्ष रविप्रकाश अग्रवाल ,कार्यकारी सचिव प्रदीप अग्रवाल,उपाध्यक्ष हरपाल अरोरा,कैम्प इंचार्ज राजा राजानी ,विष्णु कुमार बंटी …… आदि उपस्थित रहे।