दिल्लीधर्मराष्ट्रीय

कल दिल्ली भाजपा करेगी एमसीडी चुनावों में विजय का शंखनाद, जुटेंगे भाजपा के “पंच”

कल दिल्ली भाजपा करेगी एमसीडी चुनावों में विजय का शंखनाद, जुटेंगे भाजपा के “पंच”
– योगेश भारद्वाज
नई दिल्ली। कल दिल्ली भाजपा अपनी ताकत रामलीला मैदान में दिखएगी जिसके बाद तय माना जा रहा है। कि दिल्ली में एमसीडी चुनावों की आधिकारिक घोषणा हो जाएगी। वैसे अनऔपचारिक रूप से भाजपा दिल्ली प्रदेश का यह कार्यक्रम चुनावों का साफ संकेत ही कर रहा है। बरहाल आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कल यानि 16 अक्टूबर को होने वाले पंचपरमेश्वर सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज रामलीला मैदान में पहुंचे। जहां उन्होंने इस विशाल कार्यक्रम की तैयारियों की बारीकी से देखा और कार्यक्रम में कोई भी कमी ना हो, इस बात को सुनिश्चित किया। श्री गुप्ता ने जायजा के बाद पत्रकारों से बाद करते हुए कहा कि दिल्ली में पहली बार एक लाख कार्यकर्ताओं की संख्या में कोई कार्यक्रम हो रहा है। आदेश गुप्ता ने कहा कि कल रामलीला मैदान में जो पंचपरमेश्वर सम्मेलन होने जा रहा है उसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा शंखनाद कर विजय संकल्प की प्रेरणा देंगे। उन्होंने कहा कि पहली बार जब इतने बड़े स्तर पर कोई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है तो इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा का स्वागत भी भव्य तरीके से होगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं को बेहतर बैठने और बड़ा मंच, पार्किंग से लेकर कुर्सियों की सजावट भी आज पूरी कर ली जाएगी।   आदेश गुप्ता ने कहा कि कल जब श्री जे पी नड्डा इस रामलीला मैदान से विजय शंखनाद करेंगे तो दिल्ली के अंदर जो एक नकारात्मक माहौल केजरीवाल सरकार द्वारा बनाया गया है, वह दूर होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनकल्याणकारी नीतियों पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी जिससे एक सकारात्मक ऊर्जा पूरी दिल्ली में फैलेगी।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष जयवीर राणा, प्रदेश प्रवक्ता वीरेन्द्र बब्बर, खेमचंद शर्मा एवं सुश्री नेहा शालिनी दुआ, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

ऊधमसिंह स्कूल समिति के चुनाव में प्रदीप शर्मा पैनल जीता, गोवर्धन शर्मा,मंजू शर्मा हारे

Tiger Command

India now in leadership role in Tiger Conservation; will share best practices with Tiger range countries: Shri Prakash Javadekear

Tiger Command

सौरभ भारद्वाज पर कार्यवाही करें केजरीवाल

Tiger Command

Leave a Comment