दिल्ली

सदर बाजार वार्ड में संजीव सभरवाल”बब्बी” कर रहे मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार

सदर बाजार वार्ड में संजीव सभरवाल”बब्बी” कर रहे मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार
– टाइगर कमांड
सदर बाजार : भाजपा जिला चाँदनी चौक के प्रवक्ता संजीव सभरवाल “बब्बी’ इन दिनों चर्चा में है। कारण साफ है चुनावों से पहले से ही ये मोदी सरकार की जनहितकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार सदर बाजार वार्ड में लगातार कर रहे है। और इनकी सबसे बड़ी बात यह है कि इनका सदर बाजार वार्ड ही नही प्रताप नगर,किशनगंज में भी अच्छा प्रभाव है। प्रताप नगर मार्केट के प्रधान होने के नाते जहाँ छोटे बड़े सभी व्यापारियों में इनके मधुर संबंध है। तो वही दूसरी और राजनैतिक रूप से अब इनको सदर बाजार के प्रभावी नेता के रूप में जनता जानने लगी है। शायद कोई ही दिन खाली जाता होगा कि इनके ऑफिस में आम जनता इनसे अपनी समस्या का समाधान कराने ना आती हो। उज्जवला योजना हो या फिर लोगो की पेंशन का काम थाने की समस्या हो या फिर अन्य कोई सभी मे संजीव सभरवाल 24 घण्टे जनता के साथ खड़े नजर आते है।

Related posts

आप तो ऐसे ना थे,पंजाब जीत के बाद आप का कार्यकर्तायों को फरमान,चाहिए टिकिट तो करो हिमाचल में प्रचार

Tiger Command

शास्त्री नगर में पीएम के मन की बात के बाद 20 उम्मीदवारों ने रख दी अपनी बात,पूर्व मेयर को कहा आप भी तो बागी हो गए थे

Tiger Command

दिल्ली पुलिस का रिश्वतखोर हवलदार गिरफ्तार,20 हजार मांगे, 100 नंबर पर फोन करने पर धमकाया

Tiger Command

Leave a Comment