टीवी पत्रकार बन मेडिकल स्टोर और डॉक्टरों से अवैध उगाही करने वाले,सलाखों के पीछे,शास्त्री नगर में भी है ऐसा पत्रकार जिसको देता है भाजपा का जिला मंत्री संगरक्षण
– शास्त्री नगर के किराना व्यापारी को ब्लैकमेल कर भाजपा के जिला मंत्री ने फर्जी अपटूडेट को दिलवाए 2 लाख
– पुलिस केस को कैसे प्राइवेट अस्पताल एसआरजी ने डील कर लिया?
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : यूपी के सीतापुर जिले के सकरन कस्बा में गुरुवार को करीब आधा दर्जन तथाकथित पत्रकार एक बोलेरो कार नम्बर यूपी 32जीएम2618 से आ धमके। ये लोग अपने आप को टीवी चैनलों का पत्रकार बता रहे थे।
ये लोग कस्बे के मेडिकल स्टोरों व प्राइवेट डाक्टरों के यहां जाकर वीडियो बनाने लगे और खबर चलाने की धमकी देकर मेडिकल स्टोर संचालकों व डाक्टरों से पैसे की मांग करने लगे। पैसे न देने पर अंजाम भुगतने के लिए धमकी देने लगे।
अवैध वसूली से नाराज मेडिकल संचालकों व डाक्टरों ने तथाकथित पत्रकारों को घेर कर पकड़ लिया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस इन तथाकथित पत्रकारों को पकड़ कर थाने ले गयी। पुलिस का कहना है कि तथाकथित पत्रकारों से पूछताछ की जा रही है। जबकि एक ऐसा ही मामला दिल्ली के शास्त्री नगर से सामने आया है। इस मामले में तो गजब ही हो गया है यहाँ एक किराना व्यापारी को ब्लैकमेल करके लाखों रुपये लिए गए है। और इसको ब्लैकमेल करने में जहाँ एक फर्जी अपटूडेट के स्टिकर छाप तथाकथित संपादक ने पूरा ड्रामा रचा जिसका डायरेक्टर खुद भाजपा का जिला चाँदनी चौक का शास्त्री नगर निवासी एक मंत्री था। यह सत्य घटना पूरी दिलचस्प और दुःखद है। कि कैसे एक किराना व्यापारी को ब्लैकमेल करके लुटा गया और इसमे कैसे भाजपा के जिला मंत्री ने भूमिका निभाई? कैसे यहाँ के एक प्राइवेट अस्पताल एसआरजी की भूमिका रही? कैसे पुलिस वालों ने मामला रफा दफा किया? पूरी कहानी अगले अंक में।