अलीगढ़यूपी

अलीगढ़ के सभासद/पार्षद पिकनिक में मस्त,अलीगढ़ जलभराव से त्रस्त

अलीगढ़ के सभासद/पार्षद पिकनिक में मस्त,अलीगढ़ जलभराव से त्रस्त
– टाइगर कमांड
अलीगढ़ : पिछले दिनों से अलीगढ़ में आफत की बारिश हो रही है। अलीगढ़ यूं तो स्मार्ट सिटी है लेकिन आज यही अलीगढ़ चारो और से तालाब बन चुका है। नगर निगम की और स्मार्ट सिटी विकास निगम लिमिटेड गहरी नींद में सोए हुए है। जबकि अलीगढ़ के पार्षद निगम की और से टूर पर गए हुए है। ऐसे में जहाँ अलीगढ़ के सभासद पिकनिक पर मस्त है। तो अलीगढ़ की जनता जलभराव से त्रस्त है। जिन सभासदों को अलीगढ़ की जनता ने अपने वार्डो से चुनकर इसलिए निगम भेजा था। कि वो अपने वार्डो की समस्याओं का निराकरण करते रहेंगे लेकिन जब रोम जल रहा था नीरो बंसी बजा रहा था। ऐसा ही अलीगढ़ में हो रहा है। जब अलीगढ़ आफत की बारिश में चारों तरफ से तालाब बन गया है। तो निगम के सभासद मस्ती के लिए टूर पर निकल गए है।

Related posts

एनिमल फ़ीडर्स संस्था ने स्ट्रीट एनिमल का भरा पेट

Tiger Command

डीएवीपी की नई विज्ञापन नीति,प्रेस पर सेंसरशिप वापिस ले सरकार : आसिफ

Tiger Command

अलीगढ़ में पंचायत सदस्य की सभी 47 सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी

Tiger Command

Leave a Comment