अलीगढ़यूपी

श्री धाम जगन्नाथपुरी में होगा इस बार अस्थि विसर्जन

श्री धाम जगन्नाथपुरी में होगा इस बार अस्थि विसर्जन

#15 अगस्त को निकलेगी तिरंगा यात्रा

अलीगढ़।प्रमुख सामाजिक संस्था मानव उपकार इस बार लावारिस हिन्दू शवों की अस्थियों का विसर्जन तीर्थ धाम जगन्नाथपुरी में करेगी।
साथ ही 15 अगस्त को विगत वर्षों की भांति शहर भर में तिरंगा यात्रा निकलेगी।
स्थानीय गायत्री पैलेस में आयोजित बैठक में संस्था अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी ने बताया कि इस बार पितृ पक्ष में 13 सितंबर को अलीगढ़ से 185 मानव सेवक विगत वर्ष की भांति लावारिस शवों की अस्थियों का विसर्जन करने जगन्नाथ पुरी (उड़ीसा)जाएंगे।जबकि 15 अगस्त को संस्था कार्यालय पर ध्वजा रोहण उपरांत शहर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।वहीं, 10 अगस्त को अस्थि विसर्जन यात्रा शहर में निकाली जाएगी।
संस्था चैयरमेन पंकज धीरज ने सहयोगी सभी मानव सेवकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि विगत एक वर्ष में संस्था 238 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने के अलावा 232 बार शवयात्रा यान,581 बार शव अवशीतन यंत्र ,99 बार अंतिम यात्रा बस आदि का सहयोग नागरिकों को प्रदान कर चुकी है। सामान्य सभा की बैठक में सांसद सतीश गौतम, संरक्षक अजीत सिंह तोमर, हाजी नूरुद्दीन ,सरदार खजाना सिंह ,कृष्णा गुप्ता, रतन वार्ष्णेय,हरिकृष्ण मुरारी,अशोक गोल्डी,ज्ञानेंद्र चौहान आदि मंचासीन रहे।

Related posts

भाजपा यूपी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में अलीगढ़ के सांसद नही,गौतम ने बताया सिर्फ अफवाह

Tiger Command

ईको फ्रेंडली गणपति मूर्ति निःशुल्क वितरण 9 को

Tiger Command

पुरी में किया 194 लावारिसों की अस्थियों का विसर्जन

Tiger Command

Leave a Comment