अलीगढ़

रोटेरियन ने लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर

रोटेरियन ने लगाया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर
– रूपकिशोर राजपूत
अलीगढ़ : रामघाट रोड पर मित्तल आई सेंटर सेंटर पर गांधी आई हॉस्पिटल के सामने, डॉ नीलेश मित्तल के चिकित्सा सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर रविवार 9 जनवरी को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक लगाया गया । शिविर संयोजक रोटे चंद्रेश अग्रवाल ने बताया कि केम्प में जरूरतमंद मरीज़ों की आखों की जांच करके जरूरी उपचार दिया गया व जरूरत पड़ने पर 30 मरीजो का मोतिअविन्द का ऑपरेशन भी किया गया । चार्टर अध्य्क्ष रोटे प्रह्लाद अग्रवाल ने बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवरनर रोटे मुकेश सिंघल ने रोटेरियन का उत्साहवर्धन किया। वरिष्ठ रोटेरियन मुकेश अग्रवाल ने रोटरी फाउंडर पॉल हैरिस को माल्यापर्ण किया । इस केम्प को संयोजक रोटे चंद्रेश अग्रवाल, संजय गोयल, प्रदीप सिंह, अमित अग्रवाल, अमन अग्रवाल व उदय वार्ष्णेय की टीम ने सफल बनाया । शिविर में अध्य्क्ष रोटे मनीष मित्तल, सचिव रोटे सी ए दिवाकर वार्ष्णेय, कोषादयक्ष रोटे पंकज गोयल, रोटे मुकेश अग्रवाल, रोटरी मीडिया चेयर प्रह्लाद अग्रवाल, अंकुर माहेश्वरी, जीतेश अग्रवाल, नागेंद्र सिंह, आर पी गुप्ता व रोटे डॉ अनिल अग्रवाल मौजूद थे ।

Related posts

नवागत नगर आयुक्त से मिलें व्यापार मंडल के पदाधिकारी स्वागत कर समस्याओं के निदान की मांग की

Tiger Command

अलीगढ़ में पंचायत सदस्य की सभी 47 सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी

Tiger Command

योगी सरकार के खिलाफ साज़िश बेनकाब,अलीगढ़ के श्यौराज जीवन का स्टिंग सामने आया

Tiger Command

Leave a Comment