अपराधदिल्ली

एवरग्रीन गैस एजेंसी के गोदामों पर खुलेआम गैस सिलेंडरों से 5-5 किलो गैस चोरी,पेट्रोलियम मंत्रालय के दिशा निर्देशो का उल्लंघन

एवरग्रीन गैस एजेंसी के गोदामों पर खुलेआम गैस सिलेंडरों से 5-5 किलो गैस चोरी,पेट्रोलियम मंत्रालय के दिशा निर्देशो का उल्लंघन
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : एक और जहाँ देश मे लोग मंहगाई से त्रस्त है। तो वहीं दूसरी और लोगों की जिंदगी में रोजमर्रा काम आने वाली चीजों में से भी लोग चोरी करने लगे तो यह वास्तव में खुलेआम डाका है। ऐसा ही एक मामला मध्य दिल्ली के शास्त्री नगर से सामने आया है। जहां गुलाबी बाग़ स्थित एवरग्रीन गैस एजेंसी के गोदाम पर लोगों के गैस सिलेंडरों से खुलेआम गैस चोरी की जा रही है। लोगो के घरों पर 5-5 किलो गैस सिलेंडर कम वजन का पहुँच रहा है। इस पर उस एजेंसी के हॉकरों ने ऐसी वैट मसीन रखी हुई है। जो हमेशा ही गैस सिलेंडर का वजन सही बताती है।
बरहाल इस गैस एजेंसी के गैस सिलेंडरों के कम वजन की शिकायत क्षेत्र में बहुत दिनों से थी। लेकिन इस एजेंसी का अब एक और वीडियो सामने आ गया है। जिसमे खुलेआम गैस चोरी की जा रही है। जबकि पहले भी इस गैस एजेंसी का एक और वीडियो सामने आया था। जिसके बाद कुछ समय तक तो गैस ठीक आयी लेकिन अब फिर से गैस चोरी खुलेआम होने लगी है। जिसके चलते यह गैस एजेंसी पेट्रोलियम मंत्रालय के दिशा निर्देश का उल्लंघन कर रही है।

Related posts

एल जी की हठधर्मिता और केजरीवाल की जिद से अफसर बने बौने,दिल्ली सरकार की कई स्कीमों के फंड रोके गए, जनता परेशान

Tiger Command

तनसिंह जी की 100वीं जयंती पर केसरियामयी हुई दिल्ली

Tiger Command

शास्त्री नगर में मनोज जिंदल का नाटक शुरू…..

Tiger Command

Leave a Comment