सदर पहाड़गंज जोन की उपायुक्त निधि मालिक ने फिर किया शास्त्री नगर का दौरा
– टाइगर कमांड
दिल्ली : शहर सदर पहाड़गंज जोन की उपायुक्त निधि मालिक ने वार्ड 79 शास्त्री नगर का फिर से दौरा किया है। इस बार उन्होंने ए ब्लॉक के ढलाव घर और मदर डेयरी के पास मौका मुआयना किया और अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरे में निगम के सभी विभागों के अधिकारियों सहित चीफ इंजीनियर और इंजीनियर भी मौजूद रहे।