दिल्ली

सदर विधायक ने जल बोर्ड के अधिकारियो के साथ की मीटिंग, शास्त्री नगर निगम पार्षद भी रहे मौजूद

सदर विधायक ने जल बोर्ड के अधिकारियो के साथ की मीटिंग, शास्त्री नगर निगम पार्षद भी रहे मौजूद
– सदर सहित शास्त्री नगर में पानी की नई लाइनों और जल आपूर्ति पर विधायक ने जल बोर्ड अधिकारियो को दिए निर्देश
टाइगर कमांड
इंद्रलोक : सदर विधायक सोमदत्त ने विधानसभा में पानी की नई लाइनों और नए सीवर व्यवस्था के साथ जल आपूर्ति को लेकर जल बोर्ड के अधिकारियो के साथ एक समीक्षा बैठक की इस बैठक में जल बोर्ड अधिकारियो के साथ शास्त्री नगर के निगम पार्षद बबिता शर्मा और यहाँ के वरिष्ठ समाजसेवी राजेश कुमार गोल्डी भी मौजूद रहे।
बैठक में विधायक सोमदत्त ने जल बोर्ड के अधिकारियो के साथ मीटिंग में निर्देश दिए की तय समय पर नई पानी की लाइनों और सीवर के काम पूर्ण किये जाए। साथ ही विधानसभा में जल आपूर्ति में बाधा ना आये इसके भी प्रयास किये जाए। जहां कही भी जल आपूर्ति में दिक्कत हो वहाँ इसको दूर करने के भी प्रयास किये जाये और जिन क्षेत्रों में गंदे पानी की शिकायत आती है वहाँ भी अधिकारी निस्तारण करे। उन्होंने बैठक में कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के हर अंतिम व्यक्ति तक पीने के पानी आपूर्ति सुनिश्चित करना चाहती है। इसलिए इस दिशा में सरकार दिन रात लगी हुई है।

Related posts

बेईमान, पैसे खाने वाला 21 साल से एक ही वार्ड में टिका मेट अब कैसे बन गया ईमानदार?

Tiger Command

योग महोत्सव के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 का 100 दिन का काउंटडाउन शुरू

Tiger Command

प्रोजेक्ट चीता, इस प्रजाति को भारत के अपने ऐतिहासिक निवास-स्थल में फिर से स्थापित करेगा

Tiger Command

Leave a Comment