अपराधदिल्ली

पत्रकार योगेश भारद्वाज के हमलावरों पर FIR दर्ज,हुई सत्य की जीत,झूठों का मुंह हुआ काला

पत्रकार योगेश भारद्वाज के हमलावरों पर FIR दर्ज,हुई सत्य की जीत,झूठों का मुंह हुआ काला
– SHO सराय रोहिल्ला ने की मिसाल कायम,नही आये राजनैतिक दबाब में
– टैंट माफिया मूलचंद सहित उसके बेटे और कथित पत्रकार नरेंद्र धवन FIR में नामज़द,7 साल के लिए जा सकते है तिहाड़
– शास्त्री नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष और उसके आका भी नहीं बचा पाए गुंडे मवालियों को
– अपराध संवाददाता
दिल्ली : सत्य की हमेशा ही जीत होती आयी है। इसका इतिहास गवाह है और आज यह इतिहास फिर दोहराया गया है। यहाँ थाना सराय रोहिल्ला अंतर्गत SHO की निष्पक्षता और बगैर किसी राजनैतिक दबाब के चलते वरिष्ठ पत्रकार योगेश भारद्वाज पर हुए हमले को लेकर तीन गुंडों पर FIR दर्ज कर दी गयी। जिसको लेकर पुलिस के ऊपर बहुत ही बड़ा राजनैतिक दबाब था। लेकिन सत्य की जीत होती है और ऐसा ही हुआ। यहाँ पुलिस के ऊपर शास्त्री नगर के भाजपा मंडल अध्यक्ष का और उसके आकाओं का कोई भी दबाब और दांव पेंच काम नही आया।
गौरतलब है की गत दिनों वरिष्ठ पत्रकार योगेश भारद्वाज पर यहाँ के कुछ गुंडे टैंट माफिया मूलचंद उसके पुत्र ने पत्रकार की किसी खबर से झुब्ध होकर यहाँ के एक कथित पत्रकार नरेंद्र धवन जिसने यहाँ एक अंडे वाले को भी कथित पत्रकार बना रखा था। उसके कहने पर वरिष्ठ पत्रकार योगेश भारद्वाज पर जानलेवा हमला सरेराह कर दिया था। जिसकी सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी। नतीज़ा पुलिस ने अलीगढ़ के पत्रकार असोसिएशन,पत्रकार भारती संस्था और कुछ वरिष्ठ पत्रकारों की नाराजगी को देखते और मामला प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया में जाते देखते हुए गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर दी है। जिसमे SHO सराय रोहिल्ला की भूमिका काबिले तारीफ़ रही जिन्होंने जबरदस्त राजनैतिक दबाब होते हुए भी फर्ज और सत्य से समझौता नही किया और सत्य का साथ दिया। आपको बता दे कि इस मामले में शास्त्री नगर भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने और उसके आकाओं ने एड़ी चोटी का जोर लगा लिया था। कि इन गुंडों पर FIR दर्ज ना होने पाए जिसमे गुंडे कह भी रहे थे कि हमारे साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष और भाजपा जिला मंत्री मनोज जिंदल है। हमारा कुछ भी नही बिगड़ सकता केंद्र में हमारी सरकार है। हम कुछ भी कर सकते है। लेकिन सत्य तो सत्य है जो हमेशा से ही झूठों का मुंह काला करता आया है और आज फिर झूठों का मुंह काला हो गया है।

Related posts

प्रतिदिन 700 लोगो को खाना खिला रही जानकी वल्लभ सेवा समिति, अस्पताल और मंदिरो पर हो रहा भोजन वितरण : हरिकिशन गुप्ता

Tiger Command

शिखा गंगल, अध्‍यक्षा, एनआरडब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूओ ने किया सेंट्रल हास्पिटल, नई दिल्‍ली में पेय पदार्थ/जलपान काउंटर का शुभारम्‍भ

Tiger Command

The New Draft Telecom Policy will be based on 3 pillars with WPC reforms

Tiger Command

Leave a Comment