एस्ट्रोटर्फ की सौगात को साकार करने में सफल रहे केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर
– योगेश भारद्वाज
ग्वालियर के प्रसिद्ध रेलवे हॉकी स्टेडियम पर एस्ट्रोटर्फ बिछाने का काम केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रयासों से साकार हो गया है। ग्वालियर सांसद के रुप में श्री तोमर ने तत्कालीन खेल मंत्री विजय गोयल के सामने यह मामला रखकर एलएनआईपीई के मंच से ही नयी एस्ट्रोटर्फ बिछाने की सौगात ग्वालियर को दिलाने में सफलता हांसिल की थी। जिसके बाद इस स्टेडियम का कायाकल्प हो सका। अब जल्द ही यहां स्तरीय खेल आयोजन होंगे एवं देश दुनिया में ग्वालियर के रेलवे हॉकी स्टेडियम से निकले खिलाड़ी शहर और मप्र का नाम रोशन करेंगे।
खेल एवं खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं जुटाना और खेलों को प्रोत्साहित करने के प्रति केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर हमेशा से संजीदा रहे हैं। दर्पण खेल संस्थान के मैदान को बेहतर बनाने से लेकर अपनी लोकसभा में खेल के मैदानों को उपयोगी बनबाना एवं शहर के खिलाड़ियों को अच्छी खेल सुविधाएं और उनके प्रोत्साहन के लिए सहयोगी वातावरण बनाने श्री तोमर ने निरंतर कार्य किया है। ग्वालियर के ऐतिहासिक रेलवे हॉकी स्टेडियम की खराब एस्ट्रोटर्फ का मामला ग्वालियर सांसद के नाते जब उनके पास पहुंचा तो उन्होंने इसके सुधार के लिए प्रयास किए।स्थानीय सांसद एवं कैबीनेट मंत्री के नाते केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सहयोगी कैबीनेट साथी केन्द्रीय खेल मंत्री विजय गोयल को व्यक्तिगत आग्रह के साथ ग्वालियर आमंत्रित किया तो एक बात एकदम स्पष्ट थी। वे केन्द्रीय खेल मंत्री से रेलवे हॉकी स्टेडियम को सौगात दिलाना चाहते थे एवं ऐसा हुआ भी। 13 अप्रैल 2017 में एलएनयूपीई में आयोजित फ़ाउंडेशन डे में भाग लेने के लिए केन्द्रीय खेल मंत्री विजय गोयल जी आयें थे तभी उन्होंने ने श्री तोमर के आग्रह पर रेलवे हॉकी स्टेडियम को बेहतर बनाकर खिलाड़ियों को हॉकी खेलने के लिए नयी एस्ट्रोटर्फ बिछवाने की घोषणा की। जिसके बाद केन्द्रीय खेल मंत्रालय एवं रेलवे द्वारा संयुक्त बजट से रेलवे हॉकी स्टेडियम का कायाकल्प शुरु हुआ। बीच में तकनीकी रुप से काम के बीच आए व्यवधानों को केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने केन्द्रीय कैबीनेट में अपने प्रभाव से हल कराया जिसका परिणाम आज हमारा ग्वालियर देख रहा है। लोको पर ग्वालियर का प्रसिद्ध रेलवे हॉकी स्टेडियम एस्ट्रोटर्फ के साथ हॉकी के लिए एकदम तैयार है। जल्द ही यहां हॉकी की स्टिक और गेंद पर करतब दिखाकर हॉकी खिलाड़ी ग्वालियर और मप्र का नाम रोशन करेंगे। ग्वालियर के खेल जगत के लिए आनंद का यह विषय भी है कि यहां पर 100 करोड़ रुपए की लागत से दिव्यांग खेल स्टेडियम चार शहर के नाका पर बनकर तैयार हो रहा है। दिव्यांगजनों को इस सौगात दिलाने में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बहुत संवेदनशीलता के साथ सार्थक प्रयास किए हैं जिससे ग्वालियर में दिव्यांगजन के लिए खेलगांव का सपना हकीकत में बदला है।