दिल्ली

दूसरे हरी बल्लभ शर्मा क्रिकेट में दिल्ली क्रिकेट हब सेमीफ़ाइनल में

दूसरे हरी बल्लभ शर्मा क्रिकेट में दिल्ली क्रिकेट हब सेमीफ़ाइनल में 

– खेल संवाददाता

दिल्ली : दीपांशु गुलिया की शानदार बोलिंग प्रदर्शन 12 रन देकर 5 विकेट ओर हिमांशु बालयान के 63 रन व स्वर्णिम बंसल के 42 रन के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली क्रिकेट हब ने मौलाना आज़ाद क्लब को 79 से पराजित कर दूसरे हरी बल्लभ शर्मा मेमेरिअल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया ।पहले खेलते हुए दिल्ली क्रिकेट हब कि team ने निर्धारित 39 ओवर में 10 विकेट पर 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।जबाब में  मौलाना आज़ाद क्लब की टीम ने 32 ओवर में 110 रन बनाकर अलॉट हो गई
धनंजय सिंह के 62 रन ओर 3 विकेट व दक्ष पांडेय के 3 विकेट टीम को जीत नहीं दिला पाए । KRAGBUZZ मैन ऑफ़ डी मैच का पुरस्कार Deepanhu guliya को अरुण मिश्रा ( भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय ) ने परदान किया । बेस्ट बाट्स्मन Himanshu balyan, बेस्ट बोलर dhananjay singh फ़ाइटर ओफ़ the मैच dakash panday, टूर्नामेण्ट के आयोजक पराग शर्मा ओर प्रशांत शर्मा ने सभी का शुक्रिया अदा किया ।

Related posts

अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर से चमकेगी अलीगढ़ के उद्योगपतियों की किस्मत,दिल्ली,नोएडा के उद्योगपति भी इच्छुक

Tiger Command

थाना सराय रोहिल्ला 3 साल में 75 प्रतिशत केस निपटाने में रहा नाकाम, सिर्फ 25 प्रतिशत ही हुआ काम

Tiger Command

SHO सुनील मित्तल लाइन हाजिर

Tiger Command

Leave a Comment