अलीगढ़यूपी

भाजपा नेता राजेश भारद्वाज ने किया कोल विधायक अनिल पाराशर औऱ शहर विधायक मुक्ता राजा का जोशीला स्वागत और सम्मान

*भाजपा नेता राजेश भारद्वाज ने किया कोल विधायक अनिल पाराशर औऱ शहर विधायक मुक्ता राजा का जोशीला स्वागत और सम्मान*

अलीगढ़।भाजपा बृज क्षेत्र विदेश सम्पर्क विभाग के संयोजक राजेश भारद्वाज ने अपने स्वर्ण जयंती नगर स्थित कार्यालय पर सोमवार को पार्टी के दो विधायकों का जोशीला स्वागत और सम्मान किया।ये कार्यक्रम शाम छःबजे ओरा पर्ल अपार्टमेंट पर रखा गया जहां पर भाजपा कार्यकर्ता अथवा श्री भारद्वाज के समर्थकों ने शहर विधायक मुक्ता राजा व संजीव राजा के साथ साथ कोल विधायक अनिल पाराशर का स्वागत और अभिनन्दन किया।खास बात ये है कि यहां जनप्रतिनिधियों को फूलमालाओं से लाद कर इन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए गए साथ ही कुछ लोगों ने अनिल पराशर व मुक्ता संजीव राजा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।इस दौरान कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कोल विधायक अनिल पाराशर ने कहा कि वास्तव में भाजपा के विधायकों की रिकार्ड तोड़ जीत जनता के प्यार औऱ कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का नतीजा है।वहीं शहर विधायक मुक्ता राजा के पति औऱ पूर्व विधायक संजीव राजा ने कहा कि ये बड़े गौरव का विषय है जो समाज को दिशा औऱ दशा देने वाले विप्र समाज ने उन्हें ये सम्मान दिया है साथ ही वे सपत्नीक ब्राह्मण समाज के आजीवन ऋणी रहेंगे।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नेता राजेश भारद्वाज ने कहा कि अलीगढ़ की सात विधानसभा सीटों पर एक बार फिर नया इतिहास रचा जाना एक नए युग के परिवर्तन की ओर इशारा करता है जबकि निकट भविष्य में ये डबल इंजन की सरकार दुगनी गति से विकास करेगी।यहां कार्यक्रम में भाजपा नेत्री रामसखी कठेरिया,मनोज भारद्वाज,कवि शंकर वार्ष्णेय,सुधीर शर्मा,पवन वशिष्ठ,रवि राठी,अनिल शर्मा,अशोक चौधरी,राज कुमार शर्मा कातिब,भरत उपाध्याय, अनुराग पाण्डे,सतीश चंद्र शर्मा,भूरा पण्डित,उमेश राघव,एनडी कौशल, सगीर अहमद,हरिओम शर्मा,संतोष शर्मा,राजकुमार भारद्वाज,चरण सिंह, आर.के.गौड़,शैलेश कुमार,आशीष सिंह,इंद्रपाल वर्मा,देवराज,गिर्राज किशोर,भुवेंद्र कुमार चुनमुन,ममता राघव,पूनम शर्मा समेत
सेंकड़ों लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related posts

एस एन ए ने किया इन्द्रमणि जैन पार्क का मुआयना

Tiger Command

Ministry of Jal Shakti, launches a new version of the India Water Resources

Tiger Command

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तरह भव्य होगा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन

Tiger Command

Leave a Comment