दिल्ली

बर्खास्त आँगनबाड़ी वर्करों के साथ यूनियन ने किया सदर विधायक सोमदत्त के कार्यालय का घेराव

बर्खास्त आँगनबाड़ी वर्करों के साथ यूनियन ने किया सदर विधायक सोमदत्त के कार्यालय का घेराव
टाइगर कमांड
दिल्ली : यहाँ बर्खास्त आँगनबाड़ी वर्करों के साथ उनकी यूनियन ने आज नाक में दम करो अभियान के तहत सदर विधायक सोमदत्त के कार्यालय का घेराव किया। यूनियन की सदस्यों ने सदर विधायक कार्यालय पर केजरीवाल मोदी विरोधी नारे लगाए और सदर विधायक कार्यालय पर लगे होर्डिंगों को फाड़ डाला साथ ही सदर विधायक कार्यालय की दीवारों पर नारे लिखे। गौरतलब है कि पिछले 31 जनवरी से आँगनबाड़ी यूनियन की हड़ताल जारी थी जिसको लेकर केजरीवाल सरकार ने इनकी 2500 रुपये की मानदेय वर्द्धि कर दी थी। जबकि इनकी मांग मानदेय 25 हज़ार करने और सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की थी। जो पूरी नही की गई और इसको लेकर इनकी हड़ताल पर एस्मा भी लगा दिया गया था। उसके बाद यूनियन लगातार नाक में दम करो अभियान के तहत केजरीवाल के विधायकों और भाजपा के विधायकों का घेराव कर रही है।

Related posts

एमसीडी भ्रष्टाचार के खिलाफ आप ने कि शास्त्री नगर में मोहल्ला सभा

Tiger Command

शास्त्री नगर को फिर कंटेनमेंट जोन बनाने की अफवाह, नहीं होगा पूरा सील

Tiger Command

निर्दलीय और भाजपा को हराने वाले बागी पर दांव नही खेलेगी भाजपा

Tiger Command

Leave a Comment