दिल्ली

बर्खास्त आँगनबाड़ी वर्करों के साथ यूनियन ने किया सदर विधायक सोमदत्त के कार्यालय का घेराव

बर्खास्त आँगनबाड़ी वर्करों के साथ यूनियन ने किया सदर विधायक सोमदत्त के कार्यालय का घेराव
टाइगर कमांड
दिल्ली : यहाँ बर्खास्त आँगनबाड़ी वर्करों के साथ उनकी यूनियन ने आज नाक में दम करो अभियान के तहत सदर विधायक सोमदत्त के कार्यालय का घेराव किया। यूनियन की सदस्यों ने सदर विधायक कार्यालय पर केजरीवाल मोदी विरोधी नारे लगाए और सदर विधायक कार्यालय पर लगे होर्डिंगों को फाड़ डाला साथ ही सदर विधायक कार्यालय की दीवारों पर नारे लिखे। गौरतलब है कि पिछले 31 जनवरी से आँगनबाड़ी यूनियन की हड़ताल जारी थी जिसको लेकर केजरीवाल सरकार ने इनकी 2500 रुपये की मानदेय वर्द्धि कर दी थी। जबकि इनकी मांग मानदेय 25 हज़ार करने और सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की थी। जो पूरी नही की गई और इसको लेकर इनकी हड़ताल पर एस्मा भी लगा दिया गया था। उसके बाद यूनियन लगातार नाक में दम करो अभियान के तहत केजरीवाल के विधायकों और भाजपा के विधायकों का घेराव कर रही है।

Related posts

जनसमर्थन जुटाने में जिंदल अंकल भी हुए फेल, सांसद के कार्यक्रम में महज 50-60 ही लोगों को जुटा पाए..

Tiger Command

The New Draft Telecom Policy will be based on 3 pillars with WPC reforms

Tiger Command

त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का जीर्णोद्धार करवाएगी केजरीवाल सरकार

Tiger Command

Leave a Comment