अलीगढ़मनोरंजन

मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेगी फिल्म ‘मतदान मेरी शान‘: डीईओ

मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेगी फिल्म ‘मतदान मेरी शान‘: डीईओ
लघु फिल्म को निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने किया रिलीज
पोस्टर जारी के साथ की गयी अधिकारिक शुरूआत
उद्देश्यपरक फिल्म का अलीगढ़ में हुआ है निर्माण
– टाइगर कमांड
अलीगढ़। उप्र के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को अधिक से अधिक वोट डालने के लिए प्रेरित करने वाली शॉर्ट फिल्म ‘मतदान मेरी शान’ को कृष्णांजलि नाट्यशाला में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा अधिकारिक रूप से रिलीज किया गया। मतदान दिवस को छुट्टी मान वोट न डाल, बाहर घूमने जाने वाले, मजदूर वर्ग से वोट न डालने वाले आदि लोगों को एक मतदान सलाहकार द्वारा वोट अवश्य डालने के लिए प्रेरित करने वाली इस उद्देश्यपरक फिल्म का निर्माण सुसेन फिल्म एंटरटेनमेंट व डीएमजी फिल्म प्रोडक्शन द्वारा किया गया है। जो यू-ट्यूब चैनल पर ’मतदान मेरी शान’ सर्च कर देखी जा सकती है।
कृष्णांजलि नाट्यशाला में आयोजित एक मीटिंग में जिलानिर्वाचन अधिकारी व डीएम सेल्वा कुमारी जे. व निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकगण चंद्रशेखर खरे, राजेश जोगपाल एवं एम बीरा ब्रह्मैया ने फिल्म का पोस्टर जारी कर इसको अधिकारिक रूप से मतदाताओं के लिए रिलीज किया। साथ ही कहा कि यह फिल्म मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का काम करेगी। इस दौरान अलीगढ़ की सातों विधानसभाओं से जुड़े जोनल, सेक्टर एवं माइक्रो ऑब्जर्वर ने इस शुरूआत का करतल ध्वनि से स्वागत किया।
इस दौरान फिल्म के निर्माता पंकज धीरज, निर्देशक भूपेन्द्र सिंह, डीओपी सुशील पंडित आदि के साथ सीडीओ अंकित खण्डेलवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल, एडीएम वित्त विधान जायसवाल, एडीएम प्रशासन डीपी पाल, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार आदि उपस्थित रहे।
फिल्म निर्माण टीम व कलाकार :
फिल्म का खूबसूरत दृश्यांकन निर्देशक भूपेन्द्र सिंह ने किया है जबकि डीओपी सुशील पंडित हैं। स्क्रिप्ट विमला सिंह ने लिखी है। कॉस्ट्यूम डारेक्टर काजल धीरज है। एडिटर शिवम राजपूत है।
जबकि मुख्य कलाकारों में मजदूर पेंटर की भूमिका अंकुर कुमार, उसकी पत्नी की भूमिका जिया खान, बेटी की भूमिका में सोना गौतम, उद्योगपति की भूमिका में अनुज श्रीवास्तव, उनकी पत्नी की भूमिका शिल्पी अनुज ने व साथी कलाकारों की भूमिका गवेन्द्र गौतम, भारत गुप्ता आदि ने निभाई है। वहीं, मतदान सलाहकार की अहम भूमिका स्वयं पंकज धीरज ने निभाई है।

Related posts

उत्तर प्रदेश दिवस पर अलीगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रतन वार्ष्णेय सम्मानित

Tiger Command

डीएम ने निर्माणाधीन राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विवि का किया निरीक्षण

Tiger Command

Mithun Chakraborty’s son Namashi Chakraborty and Amrin reach Delhi to promote their upcoming film, Bad Boy

Tiger Command

Leave a Comment