दिल्लीसंसद

MCD चुनावों की सीट रोटेशन को लेकर नेताओं की सांस अटकी,27 जनवरी से 30 जनवरी तक आएगी लिस्ट

MCD चुनावों की सीट रोटेशन को लेकर नेताओं की सांस अटकी,27 जनवरी से 30 जनवरी तक आएगी लिस्ट
– सदर बाजार महिला तो शास्त्री नगर सीट हो सकती है सामान्य
– योगेश भारद्वाज
दिल्ली: MCD चुनावों को लेकर दिल्ली में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सांसें थमी हुई है। कारण साफ है क्योंकि इस बार राज्य निर्वाचन आयोग सीट रोटेशन करने जा रहा है। जिसको लेकर नेता अपनी सियासी पिच पर बैटिंग करने का इंतज़ार कर रहे है। जबकि यह साफ हो चुका है कि तीनों निगम एक नही होने जा रहे। सीट रोटेशन पर सभी दलों की सहमति है। बरहाल सूत्रों की माने तो यह सीट रोटेशन की लिस्ट बनकर तैयार है। और यह 27 जनवरी से 30 जनवरी तक कभी भी जारी की जा सकती है।
बरहाल 10 मार्च को 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के संपन्न होते ही दिल्ली की तीनों नगर निगमों के चुनाव की बारी आ सकती है। माना जा रहा है कि अप्रैल में निगम के चुनाव हो सकते हैं। इसे देखते हुए राज्य चुनाव आयोग भी तैयारियों में जुट गया है और प्रमुख राजनीतिक पार्टियां भी अभी से सक्रिय हो गई हैं। मगर इस बार निगम चुनावों में सीटों का गणित बदलने वाला है। क्योकि तीनों नगर निगमों के चुनाव 15 अप्रैल, 2022 तक करवाने हैं और राज्य चुनाव आयोग सभी 272 वार्ड में किस वार्ड से कौन उम्मीदवार होगा इसका ड्राफ्ट बनाने में जुटा है। दक्षिणी दिल्ली में 52 महिलाएं, 15 एससी सीट होंगी वहीं उत्तरी दिल्ली में 52 महिलाएं व 20 उम्मीदवार एससी होंगे। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी मानते हैं कि किस वार्ड को किसके लिए सुरक्षित किया जाए इस पर कई विकल्प हैं और उसे सर्वमान्य बनाया जाएगा।
उम्मीद है कि हर वार्ड की सही स्थिति का निर्धारण 27 जनवरी तक कर दिया जाएगा। हालंाकि अभी जहां एससी वर्ग की आबादी ज्यादा है वह वार्ड एससी के लिए व हर दूसरी सीट महिलाओं के सुरक्षित हो सकती है। जिससे पहले सुरक्षित सीट सामान्य हो सकती है और सामान्य सीट सुरक्षित श्रेणी में जा सकती है। हांलाकि चुनाव आयोग के अधिकारी मानते हैं कि इसके साथ ही कई अन्य विकल्पों पर भी विचार हुआ है ।
सदर विधानसभा की यह हो सकती है संभावित सीट रोटेशन:
यदि बात करे सदर विधानसभा के चारो वार्ड की तो यहाँ सदर बाजार, आनंद पर्वत,किशनगंज और शास्त्री नगर वार्ड आते है। जिसमे आनंद पर्वत महिला एस सी सीट है सदर की सामान्य और शास्त्री नगर, किशनगंज महिला सीट है। जिसमे इस बार आनंद पर्वत की सीट एस सी ही रहेगी लेकिन पुरुषों के लिए आरक्षित की जा सकती है किंतु महिला उम्मीदवार के खड़े होने पर प्रतिबंध नही रहेगा। जबकि सदर सीट महिला और शास्त्री नगर सामान्य सीट में तब्दील होने की उम्मीदें व्यक्त की जा रही है। किशनगंज महिला सीट रहने की उम्मीद है।
आज दिन भर चला फर्जी लिस्ट शेयर करने का खेल:
वही दूसरी और आज 25 जनवरी को दिनभर सोशल मीडिया पर फर्जी लिस्ट को शेयर करने का खेल चलता रहा। जिसको लेकर दिन भर पत्रकारो के पास फ़ोन आते रहे।

Related posts

Happy birthday Anupam Kher: How the actor battled facial paralysis, fought bankruptcy to emerge a winner

cradmin

भाजपा की टिकिट मिल गयी है,अब MCD की सड़कों पर है हमारा कब्जा, टैंट माफिया ने दिखाया कानून को ठेंगा

Tiger Command

Tax चोरी पर दिल्ली की दस हज़ार से ज्यादा कंपनियों पर होगी कार्रवाई

Tiger Command

Leave a Comment