अलीगढ़यूपी

अलीगढ़ में शिव भक्त समिति करा रही 11 वां रुद्राभिषेक व विशाल भंडारा

अलीगढ़ में शिव भक्त समिति करा रही 11 वां रुद्राभिषेक व विशाल भंडारा
– टाइगर कमांड
अलीगढ़। नव वर्ष के प्रथम दिन सर्व कल्याण के लिए श्री शिव भक्त सेवा समिति द्वारा शनिवार को 11 वां भव्य रुद्राभिषेक ,विशेष पूजन व विशाल भोग-प्रसाद का आयोजन सिद्धपीठ श्री खेरेश्वर धाम मंदिर पर किया जा रहा है।
उक्त जानकारी धीरज पैलेस स्थित सिटी क्लब में समिति के प्रधान सेवक मनीष अग्रवाल ‘वूल’ ,पंकज धीरज व कमल अग्रवाल ‘ भगवानपाईप’ ने बताया कि भक्तों को चिंता मुक्त,भय मुक्त, रोग मुक्त,क्लेश मुक्त तथा धन-सम्पदा, यश-वैभव ये युक्त करवाने के लिए महादेव के आशीर्वाद स्वरूप ये अनुष्ठान विगत वर्षों से किया जा रहा है। जो इस बार स्वामी पूर्णानंद पुरि जी महाराज के सानिध्य में आचार्यों द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा। शनिवार एक जनवरी 22 को प्रातः 10 बजे से रुद्राभिषेक प्रारंभ होगा, जबकि भोग प्रसाद दोपहर 01:30( डेढ़ बजे) से सांय 06 बजे तक चलेगा।
इस आयोजन में मंदिर समिति अध्यक्ष सतपाल सिंह, हरिकिशन अग्रवाल व उनकी टीम तथा शिव भक्त समिति, हरिगढ़ के अजय अग्रवाल,संजीव किराना,सतेंद्र की-रिंग ,सुबोध मोनू ‘ सुमित जेपी मेडिकल,हरि बाबू खाद, विनीत गर्ग ज्वेलर्स, मुरली तिलकधारी व पीयूष भारत पेंट पूरी व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं|

Related posts

गुरु की भक्ति में लीन हुए साई भक्त

Tiger Command

गांधी- शास्त्री की जयंती पर रोटरी क्लब पैंथर व 104वीं आर ए एफ बटालियन ने संयुक्त रूप् रक्त दान शिविर लगाया

Tiger Command

दिल्ली में आरटीओ कार्यालय हुए दलाली मुक्त,केजरीवाल ने लगाया अलीगढ का ताला

Tiger Command

Leave a Comment