सीबीआई ने बाल यौन शोषण मामले में 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने ऑनलाइन बाल यौन शोषण से संबंधित मामलों में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
नई दिल्ली : सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि कथित ऑनलाइन बाल यौन शोषण से संबंधित मामले की जांच के दौरान दिल्ली, धेनकनल (ओडिशा), नोएडा (उत्तर प्रदेश), झांसी (उत्तर प्रदेश), तिरुपति (आन्ध्र प्रदेश) सहित विभिन्न स्थानों से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों को सक्षम अदालत के समक्ष पेश किया गया।
जांच के दौरान, यह पता चला हुआ कि आरोपी कथित रुप से कुछ वेबसाइटों जैसे, https://koflink.com, htt ps://pdisklink.com आदि पर बाल यौन शोषण सामग्री (सीएसईएम) के लिंक साझा करते थे। यह भी पता चला है कि कुछ व्यक्ति सीएसईएम सामग्री के व्यापार में संलिप्त पाए गए है।
83 लोगों के खिलाफ 23 मामले दर्ज-
ऑनलाइन बाल यौन शोषण से संबंधित अपराध पर देशभर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने कुल 83 आरोपियों के विरुद्ध 14 नवंबर को 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए थे।
भारत एवं विदेशों के अलग-अलग हिस्सों में स्थित व्यक्तियों के विभिन्न समूह अलग-अलग तरह के सोशल मीडिया प्लेटफार्मो/समूहों के माध्यम से बाल यौन शोषण सामग्री को प्रसारित करने, संग्रहित करने एवं देखने में संलिप्त है। संलिप्त व्यक्ति, लिंक, विडियों, चित्रों, लेखों, पोस्ट को साझा कर और सोशल मीडिया समूहों/प्लेटफार्मो पर इस तरह की सामग्री की होस्टिंंग कर तथा थर्ड पार्टी संग्रहण/होस्टिंग प्लेटफार्मो द्वारा सीएसईएम का प्रसार करते थे।
14 राज्यों में 77 स्थानों पर छापेमारी-
तिरुपति, कनेकल (आन्ध्र प्रदेश), दिल्ली,
कोन्च-जालौन, मऊ, चन्दौली, वाराणसी, गाजीपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, नोएडा, झॉसी, गाज़ियाबाद, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश),जूनागढ़, भावनगर, जामनगर (गुजरात); संगरुर, मलेरकोटला, होशियारपुर; पटियाला (पंजाब); पटना, सिवान (बिहार), यमुना नगर, पानीपत, सिरसा, हिसार (हरियाणा); भद्रक, जाजपुर, धेनकनाल (ओडिशा); त्रिरूवलूर, कोयम्बटूर, नमक्काल, सलेम, तिरुवन्नामलाई (तमिलनाडु); अजमेर, जयपुर, झुंनझुनु, नागौर (राजस्थान); ग्वालियर (मध्य प्रदेश); जलगॉव, सलवाड़, घुले (महाराष्ट्र); कोरबा (छत्तीसगढ़) तथा सोलन (हिमाचल प्रदेश) सहित देश भर के 14 राज्यों में स्थित आरोपियों के लगभग 77 स्थानों पर तलाशी की गई। जिसमें इलेक्ट्रानिक गैजेट्स/मोबाइल/लैपटाप आदि बरामद हुए है।
5 हजार अपराधी –
सीबीआई ने अब तक एकत्र आरम्भिक सूचना के आधार पर पाया कि 50 से ज्यादा समूह है जिसमें 5 हजार से ज्यादा अपराधी बाल यौन सामग्री साझा कर रहे है। इन समूहों में से बहुत से समूहों में विदेशी नागरिक जुड़े है।
100 देशों के लोग शामिल-
सीबीआई के अनुसार आरम्भिक तौर पर पता चला है कि विभिन्न महाद्वीपों में फैले लगभग 100 देशों के नागरिकों की इसमें संलिप्तता पाई गई है। सीबीआई औपचारिक एवं अनौपचारिक चैनलों के माध्यम से सहयोगी एजेन्सियों के साथ सहयोग मे है। इस मामले में तलाशी एवं आगे की सूचना को प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है।