सुप्रीम कोर्ट के आदेश का खुला उल्लंघन, कालिदास मार्ग पर PWD के फुटपाथ पर फूलवाले का अवैध अतिक्रमण
टाइगर कमांड
दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद कि सरकारी जमीनों पर किये गए अवैध अतिक्रमण के लिए निगम के JE और SHO जिम्मेदार होंगे। उस पर अभी तक ना तो दिल्ली नगर निगम JE और ना ही इलाके के JE पर कोई असर हुआ है। तभी तो कालिदास मार्ग , गुलाबी बाग़ चेस्ट क्लीनिक के बाहर pwd के फुटपाथ और सड़क को घेरकर अवैध अतिक्रमण किया गया है। जिससे राहगीरों की आने जाने में बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा। पास में ही माता वैष्णो देवी मंदिर है। और सामने मुख्य मार्ग जिससे यहाँ अतिक्रमण करने वालो की वजह से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।